राजस्थान घूमने का बना रहे है प्लान, तो एक बार जरूर चेक करें IRCTC का नया टूर पैकेज, जानिए डीटेल्स

Home Decor Ideas 1

IRCTC Tour Package: भारत में घूमने के लिए बहुत सी सुंदर जगहें मौजुद है. जहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते है. वहीं सर्दियों के सीजन में घूमने के लिए कई विकल्प भी हमें मिल जाते है. भारत में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक स्थान है, राजस्थान. जो कि अपनी कला और संस्कृति के लिए बेहद जाना जाता है. राजस्थान घूमनें के लिए सर्दियों का समय सबसे ज्यादा बेहतरीन माना जाता है. इसके साथ ही वहां पर देखनें के लिए आपको बहुत से सुंदर शहर, जगहें, झीलें और चीजें भी मिल जाती है. बड़े बड़े रेगिस्तानों में सफारी का मजा, रात के समय राजस्थान का फेमस डांस देखनें का मजा और वहां का लाजवाब खाना. ये सभी चीजें आपको राजस्थान घूमने के दौरान देखनें को मिलती है. ऐसे में IRCTC भी आपके लिए लेकर के आया है, एक बेहतरीन मौका. जिसमें आप राजस्थान की बहुत ही खूबसूरत जगहों को देखनें के लिए जा सकते है अपने परिवार और दोस्तों के साथ. आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर के भी इस बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते है. आइए जानते है इसटूर पैकेज के बारें में कुछ जानकारी.

IRCTC दे रहा है मौका राजस्थान घूमने का

इंडियन रेलवे ने ग्राहकों के लिए ये टूर पैकेज हाल ही में लाॅन्च किया है. जिसकी अवधि 6 से 7 दिनों की बताई जा रही है. आपको बातदें, कि ये जर्नी फ्लाइट मोड पर ट्रैवल कराई जाने वाली है. जिसमें आपकेा राजस्थान के कई शहर घूमने को मिलने वाले है. जिसमें बिकानेर, जयपुर और जोधपुर जैसे शहर शामिल है. इस टूर पैकेज के दौरान आपको आने जानें दोनों साइड की सुविधा दी जाएगी. साथ ही में होटल की सुविधा इस टूर पैकेज में आपको मिल रही है. दो टाइम का खाना यानि ब्रेकफास्ट और डीनर आपको मिलेगा. वहीं व्हीकल के जरिए ही आपको ये जगहें घूमाई जाने वाली है.

क्या है टूर पैकेज की कीमतें

बात करें अगर इस पैकेज के प्राइस के बारें में तो आपकेा बतादें, कि अगर आप इस टूर पैकेज के दौरान अकेले जाना चाह रहे है, तो आपको इसके लिए तकरीबन 44,400 रूपये तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है. वहीं दो लोगों के लिए कीमतें अलग है, जहां पर आपको 33,800 रूपये पे करने होंगे. तीन लोगों का किराया इस ट्रिप के दौरान 32,000 रूपये तक का बताया जा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top