12वी परीक्षा में नकल कराने का वीडियो वायरल

nakl

जहां भारत में शिक्षा का इतना महत्व है जहां पर गुरु का बड़ा महत्व है गुरु एक कुम्हार की तरह होता हैं, जो कच्ची मिटटी का सही उपयोग कर एक आकर्षक घड़ा बना देता हैं. एक अच्छा गुरु अपने शिष्य का जीवन तराश सकता हैं, निखार सकता हैं.
वही अब शिक्षकों के द्वारा नकल कराए जाने के वीडियो लगातार सामने आते हैं तो कहीं पर पेपर लिखकर आने की भी प्रक्रिया सामने आ रही है तो अभी हाल ही मेंखरगोन जिले में परीक्षा केंद्र की दीवास से छिपकर कराई जा रही थी नकल।खरगोन जिले के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र सिरवेल के केंद्र में कक्षा 12 वीं के पेपर में नकल कराने वाला बड़ा रैकेट पकड़ा गया है।
12वीं सामाजिक विज्ञान के पेपर में नकल कराने वाले शिक्षक का वीडियो सामने आया है

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशों पर मंगलवार सुबह यह कार्रवाई की गई। परीक्षा केंद्र की दीवार से छिपकर नकल कराते आरोपितों को पकड़ा गया। एसडीएम के नेतृत्व में शिक्षा, जनजाति और पुलिस विभाग ने यह संयुक्त कार्रवाई की है।

जिले की सिरवेल परीक्षा केंद्र पर 10 वीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को पास कराने के लिए सामूहिक रूप से नकल कराने का प्रकाश में आया है। इसमें नौ लोगों को रंगेहाथ पकड़ा गया है। इस रैकेट में सरकारी स्कूल के टीचर भी सहित विद्यार्थी भी मिले हुए थे। छह मार्च को नकल के संबंध में कलेक्टर के पास गोपनीय शिकायत आई थी। जिसके बाद चार विभागों की टीम गठित कर जांच के लिए भेजा गया। मंगलवार को हाईस्कूल का सामाजिक विज्ञान का पेपर था। जैसे ही परीक्षा शुरू हुई, वैसे ही कुछ देर बाद सिरवेल में नकल होने लगी। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर नकल करा रहे लोगों को दबोच लिया। अभी पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है। सभी नौ आरोपियों को सिरवेल चौकी लगाया गया है। जहां उनके आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

मोबाइल से पेपर का फोटो खींचकर तैयार करते थे प्रश्नों के उत्तर

सूत्रों की मानें तो परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद शिक्षक पेपर की फोटो मोबाइल में खींचकर बाहर भेज देता था। जिसकेे बाद आरोपी स्कूल के पास एक कमरे में बैठकर प्रश्नों के उत्तर गाइड से निकालते थे। इन्हें कार्बन कॉपी और चिट्टी में लिखकर एक-एक विद्यार्थी के टेबल तक भेजा जाता था।

देहाती कपड़े और प्राइवेट वाहनों से पहुंचे अधिकारी

नकल का भांडफोड़ करने और रैकेट को पकडऩे के लिए शिक्षा, जनजाति विकास, राजस्व और पुलिस के अधिकारी ठेठ ग्रामीण (देहाती) परिवेश और कपड़े पहनकर और प्राइवेट वाहन से सोमवार रात में ही सिरवेल पहुंच गए थे। यहां सुबह परीक्षा आरंभ हुई। स्कूल की दीवार से पास से खड़े होकर आरोपी नकल कराते हुए मिले।

12वीं में 17759 ने दी परीक्षा, 583 रहे अनुपस्थित

खरगोन। सोमवार को हायर सेकंडरी स्कूल कक्षा 12वीं के भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंडरी, मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास और वोकेशनल कोर्स विषय की परीक्षा संपन्न हुई है। शिक्षा विभाग के कंट्रोल रूम प्रभारी हबीब बेग ने बताया कि परीक्षा जिले के 89 केन्द्रों पर आयोजित हुई, जिसमें कुल 18342 विद्यार्थियों की उपस्थित दर्ज की गई थी। जिसमें से सोमवार को 13567 नियमित और 4192 स्वाध्यायी सहित कुल 17759 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है, जबकि 583 विद्यार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top