Israel-Hamas War: दो महीनों से चल रहे इस इजरायल और हमास के युद्ध ने अब तेजी पकड़ ली है. जहां पर इजरायल की सेना अब निरंतर हवाई और जमीनी हमलों के द्वारा गाजा में बसे सभी हमास ठिकानों को खत्म कर रही है. इसके साथ ही अब इजरायली सेना का आक्रोष इतना ज्यादा बढ़ चुका है, कि वे गाजा के अंदर शहरों में जा जा कर के हमले कर रहे है. आपको बतादें, कि कल के दिन इजरायली सेना द्वारा हवाई और जमीनी हमलों में तेजी देखी गई है. जिस दौरान गाजा के अंदर स्थित दुनिया में सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक मस्जिद को सेना ने बुरी तरह से क्षति पहुंचाई है. रिपोर्ट से ये पता चला है, कि गाजा के अंदर स्थित ये मस्जिद 7वीं सदी की बताई जा रही है, जिसका नाम ओमरी मस्जिद है. सेना के हमलों के दौरान मस्जिद को काफी ज्यादा क्षति पहुंच चुकी है. 7 अक्टूबर से चल रहे इस युद्ध में कुछ दिनों का विराम लगने के बाद से इस जंग में भयंकर आकरोष दिखाई दे रहा है. जहां पर दोनों ही तरफ से खौफनाक लड़ाई जारी है. ऐसे में आपको बातदें, कि गाजा के अंदर मौजुद बड़े शहरों में भी इस समय इजरायली सेना अपने वार करने से पिछे नही हट रही है. कई जगहों पर हमास के आतंकियों से इजरायली सेना का आमना सामना भी हो रहा है. जहां पर दोनों ही तरफ से भयंकर गोलीबारी की जा रही है. इन बड़े शहरों में यूनिस शहर का नाम शामिल है.
भारी मात्रा में गोला बारूद हुआ जब्त
आपको बतादें, कि इस समय इजरायली सेना गाजा के अंदर अपना कंट्रेाल रखना चाहती है. जिसमें बार बार हमास की तरफ से हो रहे हमलों से इजरायली सेना शहर के कोने कोने में छापेमारी कर रही है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि गाजा के अंदर स्थित स्कूलों के अंदर से गोला बारूद जब्त किया जा रहा है. जहां पर से हमास के आतंकी इजरायली सेना पर हमले कर रहे है. वहीं आपको बतादें, कि हाल ही में उत्तरी गाजा के शेजैया शहर के एक स्कूल से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला और बारूद जमा किया गया है. इसके साथ ही इजरायली सेना की गाजा के अंदर जमीनी कार्रवाई जारी है. उत्तरी गाजा के शेजैया शहर में हुई इजरायली सेना की हमास के साथ मूठभेड़ में सेना ने आतंकियों को मार गिराया है. आकड़ों से पता चला है, कि बीते 24 घंटों के अंदर ही अभी तक 133 लोग इस लड़ाई के दौरान मारे जा चुके है. जहां पर अब मौत का आकड़ा 17,700 तक पहुंच चुका है. कल की जंग में तकरीबन 200 से भी ज्यादा लोग घायल अवस्था में पाए गए है. मौत के घायलों के इस बढ़ते हुए आकड़ों के चलते विश्र्व स्वास्थय संगठन ने भी अब अपनी चिंता को जाहिर किया है. गाजा के अंदर अस्पतालों की संख्या अब बेहद कम हो गई है. जहां पर अस्पतालों के भीतर अब जरूरी सुविधांए भी लोगों को उपलब्ध नही हो पा रही है. ऐसे में घायल व्यक्तियों के लिए ये समय बेहद कठिन होता जा रहा है.