Business Idea: नौकरी के साथ ही में साइड बिजनेस से पैसा हर कोई कमाना चाहता है. ऐसे में कई लोगों को ये कन्फ्यूजन रहती है, कि उन्हे कौनसा बिजनेस शुरू करना चाहिए. अगर आप भी इसी कन्फ्यूजन में है, तो आज के इस ब्लॉग में हम आपकेा बतानें के लिए जा रहे है, एक ऐसे बिजनेस के बारें में जहां आप बेहद कम लागत के साथ में एक अच्छा बिजनेस स्टार्ट कर सकते है. हम बात कर रहे है Thrift Store पुराने सामान के बिजनेस के बारें में. अक्सर हमारे घरों में इस्तेमाल हुआ सामान और ऐसा सामान मौजुद होता है, जिन्हें हम यूज नही करते है. इस तरह के सामान को बेचकर के आप अच्छा पैसा कमा सकते है. जिसमें आपको अच्छा खासा मुनाफा मिल जाएगा. साथ ही इस बिजनेस में आपको कुछ ज्यादा लागत लगानें की भी जरूरत नही पड़ने वाली है. घर में मौजुद पुरानी टेबल, फूलों को वास और टीवी इत्यादि सामान को बेचकर के आप पैसा कमा सकते है.
आपने कई लोगों को देखा होगा, कि कुछ नया सामान लाने के लिए वे पुराना सामान बेच देते है. ऐसे में आप लोगों के पुरान सामान को भी कम लागत में खरीद कर के बेच सकते है. जिसमें आप जरूरत का सामान खरीद सकते है. जिनकी लोगों को घर में अक्सर जरूरत होती है. इस बिजनेस में आपको केवल एक जगह की और सामान की ही जरूरत होने वाली है. सामान को जुटा कर के अपनी दुकान पर रखवा लें. इसके बाद से इन सभी चीजों पर क्वालिटी और अपने हिसाब से प्राइस टैग लगा दें. ये एक ऐसा बिजनेस में जिसमें ग्राहक आपके पास खुद चल कर के आएगा. वहीं यहां पर आपके पास लोग अपना सामान बेचने और आपका पुराना सामान खरीदनें के लिए भी आंएगे. आप चाहें तो जो लोग आपके पास अपना सामान बेचने के लिए आ रहे है, उनके साथ कमीशन को भी ऐड कर सकते है. पुराने सामान के तौर पर आप अपनी दुकान में स्मार्ट टीवी, मोबाइल फोन, चुल्हा और टेबल जैसी चीजों को रख सकते है. अगर ग्राहक को आपका सामान अच्छी हालत में मिलता है, तो वो आपको उसके अच्छे पैसे भी दे देगा. ऐसे में इस बिजनेस में आपको काफी ज्यादा मुनाफा मिल सकता है.