Electricity Bill: बिजली के बढ़ते हुए बिल को देखकर के मन में बस एक ही ख्याल आता है, कि कैसे हम अपने बिजली के बिल को कम कर सकते है. हर महीनें आने वाला ये बिल पहले ये ही चिंता का विषय बन जाता है. अब बिजली एक ऐसी चीज है, जिसके बिना हमारें घर के सभी काम अधूरे है. वहीं बिजली का बिल काफी ज्यादा आने की टेंशन भी हम लोगों को हमेशा रहती है. बहुत तरीके कर के भी बिल कम नही आ पाता है. ऐसे में आज के इस ब्लॉग में हम आपको बतानें के लिए जा रहे है, कुछ ऐसे उपायों के बारें में जिनकी मदद से आप अपने इस बिल को कम कर सकते है. तो आइए जानते है.
एलईडी का करें इस्तेमाल
आपको बतादें, कि न्यू टेक्नोलॉजी के चलते मार्केट में अब ऐसे बल्ब आने लगे है, जिनका इस्तेमाल करने से आपका बिजली का बिल आधा हो सकता है. ऐसे में आपको घर में लगी ट्यूबलाइट हटा देनी चाहिए जिन्हें हटाकर के आपको 2 वाट से लेकर के 40 वाट तक के एलई डी बल्ब का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए. जिनमें आपकी बिजली का खर्च आसानी से कम हो सकता है. रसोई में फ्रिज का इस्तेमाल ज्यादा ना होने पर इसे बंद ही रखें. वहीं अगर आपके फ्रिज में ज्यादातर फल और सब्जियां रखी रहती है, तो आपको अपने फ्रिज का तापमान नॉर्मल मोड पर सेट कर के ही रखना चाहिए. इसकी मदद से आपकी बिजलीक की काफी खपत आप कर सकेंगे. वहीं रात के समय में जब भी आप सोने के लिए जाते है, तो इस बात का ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए, कि कही आपके घर में कोइ्र लाइट बेफिजूल तो नही जल रही है. साथ ही सभी लाइटों को बंद कर के ही सोए.
इसके साथ में ही आपको बतादें कि मार्केट में ऐसी बहुत सी बेहतरीन टेक्नोलॉजी अब आ चुकी है. जिनकी मदद से आपका बिजली का बिल आसानी से कम हो सकता है. आपको बतादें, पुरान फैन्स से आपकी इलेक्ट्रसिटी बिल काफी हद तक ज्यादा आता था. वहीं इसे कम करने के लिए अब मार्केट में बीएलडीएस फैन्स आ चुके है. जिन्हें लगाने से आपकी बिजली ज्यादा खर्च नही होती है.