Sapna Chaudhary: बिजली गिरानी वाली और अपने अदाओं से सबको मस्त-मगन करने वाली डांसर कोई है, तो वह कोई और नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी है. सपना चौधरी जब भी स्टेज जो शो पर आती है तो पूरे पंडाल में धूम मच जाती है. उनके हर एक स्टेज शो में भीड़ को देखा आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सपना चौधरी कितना मस्त और जबरदस्त डांस करती है कि लोग उनके दीवानी बन जाते हैं.
एक बार फिर से सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. जिसमें वह सैकड़ो की तादात में उनके शो में आए हुए पब्लिक को अपना दीवाना बना रही है. इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने हुसन का लाडा गाने पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो को सपना एंटरटेनमेंट नाम के एक यूट्यूब चैनल पर बार-बार देखा जा रहा है जिस पर अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूअरशिप आ चुकी है.
वीडियो में सपना ने इतना मस्त हुस्न का जादू चलाया है की भीड़ भी उनके एक-एक स्टेप पर जमकर गदर कट रही है. गदर काटते हुए भरी महफिल में पूरी तरीके से बवाल मच गया सपना किया अदाओं को देखकर. उनकी अदाओं का जादू इस कदर लोगों के दिलों पर राज कर रहा है कि लोग अपने फोन को उठाकर उनके डांस को कैमरे में कैद कर रहे हैं.