Israel-Hamas War: गाजा में स्थित तकरीबन 450 हमास के ठिकानों को इजरायली सेना ने तबाह कर दिया है. बताया जा रहा है, कि इजरायली सेना इस समय गाजा में ताबड़तोड हमले कर रही है. जहां पर उन्होनें गाजा के अंदर से हमास को पूरी तरह से नष्ट करने की मानों कसम ही खाली है. इजरायली सेना की तरफ से इस बात की जानकारी प्राप्त हुई है, बीते 24 घंटों के अंदर ही सेना ने हमास के 400 से भी ज्यादा ठिकानों को तबाह कर दिया है. वहीं पर आपको बतादें, कि इन हमलों में बड़ी संख्या में फलस्तीनि नागरिकों की भी जानें जा रही है. इजरायली सेना के गाजा में हमलों को लेकर दुनिया भी अब चिंता में आ गई है. जहां पर अमेरिका जैसे बड़े देशों में भी इस बारें में चिंता जताई जा रही है.
हमास की तरफ से जो जानकारी हासिल हुई है, उसमें ये बताया गया है कि इजरायली सेना ने गाजा के अंदर स्थित सबसे बड़े केंद्र को तबाह करने की खबर सामने आई है. जहां पर ये बताया गया है, कि गाजा के उत्तर में शेजाइया जिले में और दक्षिण में खान यूनिस में हमलों में बढ़ोतरी हुई है. जहां पर इन हमलों के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है.
इजरायली सेना ने तबाह किए हमास के इतने ठिकानें
7 अक्टूबर से चल रही इजरायल और हमास की ये जंग अब बेहद खतरनाक हो रही है. जहां पर दोनों ही तरफ से हमलों के रूकने का कोई नामों निसान नजर नही आ रहा है. आपको बतादें कि बीतें 24 घंटों के अंदर ही इजरायली सेना ने गाजा के अंदर मौजुद हमास के 450 ठिकानों को नष्ट कर के रख दिया है. जिसमें ये भी बताया जा रहा है, कि गाजा के भीतर हुए इन हमलों के बाद से बड़ी तादाद में फलस्तीनियों की जानें जा रही है. आपको बतादें कि मौत के आकड़े को अभी तक साझा नही किया गया है. गाजा के अंदर मौजुद लोगों के लिए कोई भी मदद इस समय नही पहुंच पा रही है, इसके साथ ही में वहां के अस्पतालों में इस समय बेहद भीड़ लग चुकी है. जहां पर अब लोग अपनी जान बचानें के लिए इधर से उधर भाग रहे है.