Muskan Baby: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी अपनी मस्त अदाओं और क्यूट एक्सप्रेशन से सभी को अपना दीवाना बना देती हैं. उनका हर एक डांस शो इतना पागल और दीवाना कर देने वाला होता है कि पब्लिक खूब हल्ला मचा देती है. यहां तक की मुस्कान बेबी के हर एक डांस शो में गदर कटना मुमकिन है. उनकी अदाओं के न केवल जवान महिलाएं दीवानी है बल्कि बुजुर्ग भी उनके काफी बड़े फैन हैं.
अबकी बार आज इस खबर में जिस डांस वीडियो की मुस्कान बेबी की हम बात करें उसे वीडियो में लाल कलर का सूट पहनकर उन्होंने बेहतरीन फर्राटेदार डांस किया है. आप भी देखें.
अगर आप इस डांस वीडियो को देख लेंगे तो आप मुस्कान बेबी के बहुत बड़े फैन हो जाएंगे और उनके इस डांस को फिर से देखना पसंद करेंगे. उनका यह वीडियो कई लाख तक चल चुका है जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया तारीफों के जरिए दे रहे हैं. तारीफ में उनका हौसला बढ़ाने के लिए मुस्कान बेबी के लिए काफी लोग उनके चाहने वाले कमेंट भी कर रहे हैं. हर एक कमेंट में भर भर कर प्यार मुस्कान बेबी को मिलता हुआ दिख रहा है.
आप भी मुस्कान बेबी के चाहने वाले हैं और उनके डांस वीडियो को पसंद करते हैं तो इस वीडियो पर नजर डालकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें. वैसे तो इसके अलावा और भी कई सारी डांसर मौजूद है जो सभी के दिलों पर राज करती है. लेकिन टॉप वाली लिस्ट में मुस्कान बीवी का नाम शामिल है.





