नई दिल्ली: अब ज्यादातर लोग गाड़ियां खरीदने की होड़ में है. सब लोग यही चाहते है कि उनके पास उनकी खुद की एक गाड़ी हो. अगर आप भी गाड़ी लेने की सोच रहे है, तो इन दिनो 7 सीटर गाड़ी क काफी क्रेज चलता हुआ दिख रहा है. भारत के ऑटो सेक्टर के अंदर लोग 7 सीटर गाड़ी को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है.
तो अगर आप भी 7 सीटर गाड़ी लेने की सोच रहे है तो आप काफी सस्ते तक में 7 सीटर गाड़ी अपनी बना सकते है. तो आइए जानते है कितने में आपको 7 सीटर गाड़ी मिलने वाली है.
7 सीटर गाड़ियों को इतने में खरीदें
अगर आप भी कोई न्यू गाड़ी 7 सीटर खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको 8 से 10 लाख रुपए तक जमा करने होंगे. इतने बजट के साथ आप अपनी नई 7 सीटर गाड़ी घर ले जा सकते है.
7 सीटर गाड़ी का फाइनेंस प्लान
अगर आप भी 7 सीटर गाड़ी ईएमआई EMI पर ऐसे खरीदकर घर ले जाना चाहते है तो आप EMI पर 15 से 20 हजार रुपये की ईएमआई देकर 7 सीटर गाड़ी को अपना बना सकते है.