Sunita Baby: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी के जलवों से आप सभी वाकिफ होंगे. आए दिन उनके कई सारे डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा कर धूम मचा देते हैं. अबकी बार भी सुनीता बेबी का भरी महफिल में बिंदास धमाकेदार हॉट डांस वीडियो परफॉर्मेंस वायरल हुआ है. इस वीडियो में बेहतरीन ठुमको के साथ और पूरे बदन को हिलाते हुए सुनीता बेबी ने इस कदर बिजलियां गिराए की मौजूदा भीड़ भी दंग रह गई.
आपको बता दे सुनीता बेबी के इस वीडियो पर कई मिलियन व्यू आ चुके हैं. गोली चल जावेगी हरियाणवी गाने पर वह सुपर हॉट परफॉर्मेंस देते हुए एकदम हिट डांस करती हुई दिख रही है. अगर आपने सुनीता बेबी का यह वाला हरियाणवी हिट डांस नहीं देखा तो समझ लीजिए अपने सुनीता बेबी की बेहतरीन अदा नहीं देखी. हर कोई इस डांस को देखकर लाजवाब तरीके से सुनीता बेबी की तारीफ करता हुआ दिख रहा है. यहां तक की पंडाल में आए बुजुर्ग लोग भी मुस्कुराते हुए सुनीता बेबी को प्यार दे रहे है. आप भी इस सुनीता बेबी के वीडियो पर एक बार नजर डालकर अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर दें. हालांकि यह वीडियो यूट्यूब पर बार-बार देखा जा चुका है. हैरान वाली बात यह है यह वीडियो पुराना है और नई की तरह वायरल हो रहा है.