नई दिल्ली: आजकल इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर कई सारी सीएनजी डीजल पेट्रोल और इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद है जो हर तरीके से ग्राहकों को लुभाने के लिए लॉन्च की गई है. लेकिन आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं ऐसी गाड़ियों की जानकारी जो डीजल में होकर भी बेस्ट माइलेज देने में सक्षम है. तो आइए जानते है वो कौनसी गाड़ियां है.
Tata Nexon
बेस्ट डीजल के साथ माइलेज देने वाली गाड़ी की लिस्ट में नंबर वन पर आती है टाटा की Tata Nexon Facelift, इसमें मौजूद इंजन आपको कंपनी द्वारा एकदम तगड़ा और शक्तिशाली दिया जा रहा है. वहीं माइलेज के मामले में इसमें आपको 25.4 किलोमीटर तक का प्रति लीटर का माइलेज इसमें मिलने वाला है आपको.
अगली बेस्ट डीजल में माइलेज देने वाली कार आती है Kia Sonet. यह गाड़ी भी आपको बेहतरीन इंजन के साथ अवेलेबल मिलती है जिसमें आपको 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज डीजल इंजन पर ऑफर किया जाता है.
अगला नंबर है इस लिस्ट में Hyundai Exter, जिसका माइलेज आपको 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का दिया जा रहा है.
ऐसे ही महिंद्रा से लेकर मारुति और मारुति से लेकर टाटा की कई सारी गाड़ियां अवेलेबल है जो डीजल इंजन में भी बेस्ट माइलेज देने में सक्षम है.