December Destination: सर्दियों के मौसम का लोगों को अक्सर काफी इंतजार होता है. ठंड के मौसम में घूमने का और खानें को अलग ही मजा महसूस किया जाता है. जिसके कारण से अधिकतर लोग इसी मौसम में ज्यादा घूमना पंसद करते है. अगर आप भी इस सर्दियों के मौसम में कही घूमने जानें का प्लान कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बतानें के लिए जा रहे है कुछ ऐसी ही जगहों के बारें में. जो सर्दियों के मौसम में आपको अलग ही मजा दे सकती है. आइए जानते है, कुछ बेहतरीन और खूबसूरत जगहों के बारें में यहां पर.
सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट साबित हो सकती है ये जगहें
कर्नाटक का कुर्ग
ठंड के सुंदर मौसम में एक बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए आप कर्नाटक के कुर्ग में जा सकते है. सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि ये जगह कर्नाटक के पश्चिमी घाट पर बसी हुई है. जहां पर आप खूबसूरत झरनों को मजा ले सकते है. जहां पर आपको हर जगह धूंध ही धूंध दिखाई देनें वाली है. इसके साथ ही काॅफी के हरे भरे बगान. आपको ये ट्रिप अपने जीवन भर याद रहेगी. कर्नाटक के कुर्ग की सुंदरता आपका मन जरूर मोह लेगी.
गुजरात का कच्छ रण
सर्दियों के मौसम में सफेद रेता का मजा लेने के लिए आप गुजरात के कच्छ जा सकते है. यहां पर आपको ना केवल घूमने ाका मजा आने वाला है. बल्कि आपको भारत की सभ्यता के बारें में भी यहां पर जानकारी मिलेगी. ऐसा इसलिए है, क्योंकि यहां पर एक लंबे समय के लिए सांस्कृतिक प्रोग्राम चलते है. इसके साथ ही आपको गुजरात की बहेतरीन शिल्पकारी भी यहां पर देखनें को मिल जाती है.
अरूणाचल प्रदेश में बसा तवांग
आपकेा बतादें, कि ये जगह भारत की कुछ सबसे बेहतरीन और सुंदर जगहों में से है. जहा ंपर पहुंच पाना भी आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है. आपको बतादेें, कि यहां पर आपको बर्फ के पहाड़ देखनें केा मिलेंगे. इसके साथ ही बेहद पुराने मठो केा भी देख पाएंगे.