नई दिल्ली: अगर आप भी कोई नई सपोर्ट बाइक लेने का विचार कर रहे हैं, तो अब आ गई है केटीएम की नई बाइक जो धुआंधार इंजन के साथ सॉलिड लुक और डिज़ाइन में पेश है. केटीएम की इस बाइक का पूरा डिटेल बताने से पहले आपको इसका नाम बता देते हैं.
इस बाइक का नाम है KTM Duke 250 Bike. लुक के साथ-साथ इस बाइक के फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू और डिजिटल दिए जा रहे है. इसके अलावा इस बाइक का इंजन भी एकदम धुआंधार और फर्राटेदार दिया गया है जो ज्यादा पावर जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. फीचर के मामले में इसमें सभी फीचर डिजिटल और स्मार्ट वे से आधारित दिए गए हैं. आइए जानें KTM Duke 250 Bike की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
KTM Duke 250 के इंजन
केटीएम ड्यूक 250 में मिलने वाला इंजन सबसे पहले आपको बता देते है. इसमें अपको तगड़ा धांसू वाला 249 सीसी का इंजन दिया जा रहा है, जो 31 पीएस का पावर और 25 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
KTM Duke 250 के सभी फीचर्स जानें
फीचर्स की तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ब्लूटूथ, नेवीगेशन, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, जैसी सभी सुविधाएं दी जा रही है.
KTM Duke 250 की कीमत
कीमत इस केटीएम ड्यूक 250 की शो रूम पर 2,49,000 है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और अधिक हो जाती है. जिसके बाद इसकी कीमत 2,70,000 रुपए हो जाएगी. वहीं अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए लेना चाहते हैं तो यह सुविधा भी दी जा रही है.
फाइनेंस प्लेन का विचार कर रहे हैं तो आपको यह बाइक केवल 10% तक की कीमत पर मिल जायेगी. जिसके हिसाब से आपको केवल सिर्फ 27 हजार रुपए का डाउन पेमेंट देना है. इसके बाद आपको हर महीने किस्तें जमा करनी होंगी. किस्त आपको हर महीने 11218 रुपए EMI के तौर पर देनी है.