नई दिल्ली : नई-नई कार के बीच अगर आप भी बढ़ती कीमत की वजह से नई गाड़ी नहीं ले पा रहे हैं. तो अब आपके लिए सेकंड हैंड मॉडल पर दिया जा रहा है आकर्षित ऑफर. आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं Hyundai कार के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर की जानकारी. जिसके जरिए आप इसके कई सारे मॉडल सस्ते में अच्छी कंडीशन में खरीद सकते हैं.
Hyundai i10
सबसे पहला मॉडल लिस्ट किया गया है Carwale ऑनलाइन वेबसाइट पर. यहां अपको 2009 मॉडल Hyundai i10 Magna का मिलने वाला है. यह कार एकदम अच्छी कंडीशन में दी जा रही है जो अब तक सिर्फ और सिर्फ 26,000 किलोमीटर तक चली हुई है. इस कार का नोएडा नंबर आपको मिल जायेगा. कीमत इसकी लिस्ट हुई है यहां 1.1 लाख रुपये.
इसके अलावा एक और मॉडल लिस्ट है जो की 2008 मॉडल Hyundai i10 Magna का है. यह मॉडल भी Carwale वेबसाइट से आप खरीद सकते है. कार एकदम अच्छी कंडीशन में बेची जा रही है. यह कार अब तक 81,000 किलोमीटर तक का सफर कर चुकी है. इसका आपको गाज़ियाबाद का नंबर मिलने वाला है जो की 1.18 लाख रुपये की कीमत में मिलेगा.
तीसरा मॉडल भी लिस्ट है इसी ऑनलाइन वेबसाइट कार वाले ऑनलाइन वेबसाइट पर. यहां अपको तीसरा मॉडल मिल रहा है 2009 मॉडल Hyundai i10 Magna का. जो आपको 89,850 किलोमीटर तक चला हुआ मिलेगा. नोएडा में यह गाड़ी मौजूद मिलेगी जो 1.3 लाख रुपये में मिलने वाली है.
इसके अलावा एक और 2010 मॉडल को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. जो की Hyundai i10 का लिस्ट है. इसकी कीमत रखी है 2 लाख. यह गाड़ी अब तक 1 लाख किलो मीटर तक चली हुई है. गाड़ी बिना किसी स्क्रैच के आपको मिलने वाली है. तो बिना देरी के ऑफर का फायदे उठाएं.