कई लोगों के चेहरे पर बहुत से दाग और धब्बे हो जाते है. जिसके बहुत से कारण होते है. जैसे कि गलत खान पान, खराब लाइफस्टाइल, नींद का पूरा ना होना और प्रदुषण के कारण से भी कई बार चेहरे पर दाग धब्बे हो जाते है. कई बारी ध्यान ना देनें की वजह से ये दिक्कतें काफी हद तक बढ़ जाती है. आपको बतादें, कि स्किन के अदंर एक मेलनिन नाम का पोषक तत्व होता है उसकी कमी के कारण से भी हमारी स्किन डैमेज हो सकती है. आज के समय में उम्र से पहले ही लोगों को स्किन से जुड़ी दिक्कतें होने लगी है. अगर आप भी ऐसी ही किसी स्किन प्राब्लम से परेशान है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें जा रहे है कुछ ऐसे ही घरेलू उपायों के बारें में जिनकी मदद से आप घर पर ही अपनी इन स्किन पर होने वाली परेशानियों को ठीक कर सकते है. तो चलिए जानते है.
आलू करेगा आपके फेस पर दाग धब्बों को दूर
आपको बतादें, कि अगर आप अपने फेस पर आलू की मदद से मसाज करते है, तो इससे स्किन पर मौजुद सभी दाग धब्बे जल्द ही खत्म होने शुरू हो जाएगे. रोजाना पूरे चेहरे पर आलू से कम से कम 10 मिनट तक मसाज करें. इससे आपको अपने चेहरे की स्किन में फर्क नजर आने लगेगा.
चंदन और आलू का पेस्ट
दाग धब्बों को जल्द से जल्द मिटाने और हल्का करने के लिए आपको सबसे पहले एक आलू का पेस्ट लेना है. इसके अंदर आपने थोड़ा सा चंदन का पाउडर मिक्स कर लेना है. इसके बाद आपको इसमें गुलाब जल को अच्छे से मिला कर के 10 मिनट अपने चेहरे पर लगा कर मसाज करें. इसके अलावा आप इसे मास्क की तरह से भी अपने फेस पर अप्लाई कर सकते है. आपको बतादें, कि दिन में दो बार अगर आप इस उपाय को करते है, तो आपको बेहतरीन स्किन देखनें को मिल जाएगी.
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल
मुल्तानी मिट्टी का मास्क तो हमारी दादी और नानी के जमानों से चलते आ रहे है. जिनका अच्छा असर हमें अपने चेहरे पर देखनें को मिल जाता है. आपको बतादें, कि अगर आप मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल को मिक्स कर के लगाते है. तो इससे आपको अपने चेहरे के दाग धब्बों में काफी असर आपको देखनें को मिलता है.