China Respiratory Illness: हाल ही में कोविड के बाद से चीन में एक नई बीमारी फैलती हुई देखी जा रही है. बतादें, चीन के अंदर फैल रहा ये नया वायरस बच्चें को अपनी चपेट में ले रहा है. जहां पर अब चीन में अस्पताल बीमार बच्चों से भरने लगा है. पिछले कई दिनों से इस बीमारी में काफी ज्यादा उछाल देखनें को मिल रहा है. बताया जा रहा है, कि चीन में फैल् रहा ये नया वायरस एक सांस संबधी बीमारी है. जिसमें ज्यादा तर बच्चे बीमार हो रहे है.
आपको बतादें, कि चीन में फैल रही इस नई बीमारी के बाद से विश्र्व स्वास्थय संगठन ने इस बारें में जानकारी मांगी थी. ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि देश भर में इस न्यू वायरस निमोनिया के बहुत से केस सामने आ रहे है. जिसमें अभी तक बहुत से बच्चे बीमार हो चुके है. हाल ही में जब विश्र्व स्वास्थय संगठन ने इस बीमारी के बारें में जानकारी को साझा किया है. जिसमें ये बताया गया है, कि इस बीमारी में ज्यादा तर बच्चे बीमार हो रहे है. इसके साथ ही ये बीमारी कोविड 19 जितनी भयावह अभी नही है.
चीन में फैल रही इस बीमारी के लिए चीनी विदेशी मंत्री वांग यी ने भी पत्रकारों से जानकारी को साझा किया है. उन्होनें बताया है, कि चीन में फैल रहे इस नए वायरस को रोकने के लिए हर प्रयास किया जा रहा है. साथ ही इस बीमारी को भी नियंत्रण में रखनें की कोशिश की जा रही है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है, कि ये एक सामान्य घटना है. जिसमें ज्यादा तर बच्चे बीमार हो रहे है. बीमार बच्चों के चलते अब अस्पतालों में भी भीड़ लग चुकी है.