Israel-Hamas War: युद्धविराम के बाद से इजरायल और हमास के बीच में एक बार फिर घमासान युद्ध का आगाज हो चुका है. बताया जा रहा है, कि इजरायल ने गाजा पर हमले शुरू कर दिए है. जिसमें अभी तक बहुत से लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा कई लोग इस हमले में घायल भी हुए है. इजरायली सेना गाजा पर युद्धविराम के बाद से ही लगातार हमले कर रही है. जिसमें 184 लोगों ने अपनी जान गवा दी है.
एक रिपोर्ट से ये बात सामने आई है, कि गाजा के इलाकों में जैसे ही ये युद्धविराम खत्म हुआ. वैसे ही तेज बमों की आवाज से पूरा गाजा गूंज उठा. बताया जा रहा है, कि गाजा में हुई बमबारी से आसमान में बड़ी बड़ी धुएं की लपटे उठने लगी थी. वहीं अधिकारियों द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में ये भी सामने आया है, कि अभी तक इस युद्ध में 184 लोग मारे जा चुके है और 589 लोगों की हालत काफी गंभीर है जो कि युद्ध के दौरान घायल हुए है. एक बार फिर से गाजा के लोग वही मौत का मंजर देख रहे है, जो वे पांच दिनों पहले देख रहे थे. इस बीच में आपको बतादें, कि लोगों के घर भी इस युद्ध के दौरान घरों से तब्दील हो कर के खंडर बनते जा रहे है.
आपको बतादें, कि युद्धविराम के दौरान इजरायल और हमास ने अधिकतर बंधकों को रिहाई दी है. रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, कि हमास ने 240 लोगों को 7 अक्टूबर के दिन अगवाह किया था. जिसमें अभी तक काफी लोगों को रिहाई दी जा चुकी है. ऐसे में कई फलस्तीनियों की रिहाई भी इजरायली सेना ने कर दी है. हमास द्वारा कैद किए लोगों में बहुत से नागरिक विदेश के भी शामिल बताए जा रहे है. जो अब सुरक्षित अपने घरों को लौट चुके है.