Business News: अगर आप अपनी नौकरी के साथ् कोई और बिजनेस करने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर जरूर पढ़ें. आज हम आपको बतानें जा रहे है (Medical Courier Service)मेडिकल कुरियर सर्विस के बारें में. इस बिजनेस में आपकी इनवेस्टमेंट लगभग ना के बराबर ही है. आपको चाहिए, बस एक बाइक और एक स्मार्टफोन जो कि आज के जमाने में सबके पास मौजुद होता है. बिना किसी मोटी लागत के आप इस बिजनेस में आपको काफी फायदा हो सकता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस बिजनेस की डिमांड काफी ज्यादा है, लेकिन इस बिजनेस को करने वाले लोग कम है. जिसमें इस बिजनेस के अंदर कम कॉम्पटिशन नही है. अगर आप ये बिजनेस स्टार्ट करते है, तो आपको कोई घाटा भी नही होगा.
एक तरह से ये एक मेडिकल सर्विस का काम है. जिसमें आपको लोगों को दवाईयां पहुंचानें को काम करना होता है. इसके साथ ही आपको केवल उन्ही जगहों पर सर्विस पहुंचानी है, जहां से आपको फोन आए. अपने इस बिजनेस में आपको पूरा शहर नही घूमना होगा.
अपने घरों में मां बाप को अकेले छोड़ कर के लोग अपने शहरों से बाहर रहते है. ऐसे में लोग अपने घरों में दवाईयां कुरियर कराते है. जिससे उनके मां बाप को दवाईयां टाइम से मिल जाए. सीनियर सिटीजन के लिए दवाई पहुंचाने के लिए इस बिजनेस की शुरूआत की गई थी. ऐसे में उनके पास कोई नही होता है, जो कि उन्हें टाइम से दवाईयां पहुंचा पाए. तो इस बिजनेस के दौरान लोगों के घरों तक आपको दवाईयां और मेडिकल हेल्प पहुंचानी होगी. मेडिकल कुरियर सर्विस में आपको अपने क्लाइंट से डॉक्टर का पर्चा ले कर के, अपने क्लाइंट को दवाई पहुंचानी होगी. इसके साथ ही आप इन पर्चो को व्हाटसएप या फिर मेल पर भी ले सकते है. इसके बाद आप इन दवाईयों को अपने क्लाइंट तक पहुंचा सकते है.