Chennai-Pune Bharat Gaurav Train: हाल ही में चेन्नई से पूणे जा रही ट्रेन जिसका नाम भारत गौरव है, में 40 यात्री ट्रेन का खाना खाकर के बीमार हो चुके है. आपको बतादें, कि सभी यात्रियों को फूड पॉइजिनंग की बीमारी हुई है जिसके चलते वे सभी अस्पताल में भर्ती हो चुके है.
खबर के मुताबिक ये जानकारी हासिल हुई है, कि चेन्नई से पूर्ण की ओर जा रही ट्रेन भारत गौरव में 40 लोगों के एक साथ बीमार होने की खबर सामने आई है. जिसमें ये बताया जा रहा है, कि वे सभी फूड पॉइजिनंग के शिकार हो चुके है. ऐसे में जानकारी प्राप्त हुई है, कि ट्रेन में सफर कर रहे इन यात्रियों ने रेल द्वारा दिए गए खाने का सेवन किया था. जिसके बाद से ही इनकी हालत काफी खराब हो गई थी. आपको बतादें, कि सभी 40 यात्रियों को अब एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इसके साथ ही में जब रेलवे से इस बात की जानकारी मांगी गई, तो उन्होनें बताया कि रेल में एक निजी कंपनी द्वारा खाना सर्व किया जा रहा था. जिस खाने को खाकर के 40 यात्री अचानक से बीमार पड़ गए. रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द से जल्द भारत गौरव ट्रेन में फूड सुविधा उपलब्ध करा रही कंपनी पर एक्शन लिया जाएगा.