Sapna Choudhary: हरियाणवी डांस से सपना चौधरी अपने लटके झटके से सभी को हिला कर रख देती हैं. अबकी बार तो ऐसा पुराना वीडियो आज के मौजूदा समय में जमकर सपना का वायरल हो रहा है जिसमें पब्लिक को भी वो अपने साथ नाचते हुए दिख रही है. आए दिन उनके कई सारे वीडियो धमाल करते रहते है. फिलहाल अभी बार वाला वीडियो सबके दिलों में अरमान जगा रहे है.
आए दिन उनके डांस के जलवे सभी को बेकरार करते रहते है. उनके डांस के एक एक स्टेप को लोग इस कदर निगाह गड़ाकर देखते है कि सपना के आगे भीड़ को कुछ नहीं दिखता. सपना आज बड़े बड़े शो और बड़े बड़े इवेंट करती हुई दिखती है. आज सपना बहुत ही बड़ा स्टार बन चुकी है. ये मुकाम उन्होंने आसानी से हासिल नहीं किया था इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष है.
अपने सपना चौधरी को बिग बॉस के शो में भी देखा होगा. वहा भी सपना चौधरी ने अच्छा परफॉर्मेंस देकर करोड़ों लोगों का दिल जीत लिए था. बिग बॉस का शो तो सपना नहीं जीती, लेकिन बिग बॉस से निकलने के बाद सपना चौधरी को बहुत पापुलैरिटी मिल गई. यही वजह भी है की सपना आज बहुत बड़ी स्टार के रूप में जानी जा रही है.