Uttarkashi Tunnel Rescue: आपको बतादें, कि पिछले17 दिनों से उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फसें 41 मजदूरों को अब बाहर निकाला जा चुका है. जैसे ही मजदूरों को बाहर निकाला गया, उन्हें उसी वक्त सुरंग में मौजुद एंबुलेंस में भेज दिया गया.इसके बाद कल पीमए मोदी ने मजदूरों से काफी देर तक बात की. जिसमें उन्होनें मजदूरों से उनके हाल के बारें में जानकारी ली है. मजदूरों के सुरंग से सुरक्षित बाहर निकल कर आने के बाद से ही उन्हें पीएम द्वारा बधाई दी गई है.
सैन्य बल ने काफी मुसक्कतों के बाद से पूरे 17 दिनों में सभी 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाल लिया है. जिसमें उन्होनें कल पीएम मोदी से बातचीत भी की. बतादें, कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सभी मजदूरों से कहा, कि भगवान केदारनाथ और बद्रीनाथ की कृपा के चलते सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आ चुके है. सभी मजदूरों ने एक बेहद कठिन परिस्थिति को बड़ी ही हिम्मत और जज्बें के साथ में एक दूसरे का हौंसला बन कर के सही. जिस बात की पीएम मोदी ने सराहना भी की है.
मजदूरों ने बताई अपनी आपबीती
मजदूरों ने पीएम से हो रही बातचीत में ये बताया, कि कैसे उन्होनें सुरंग में एक दूसरे का साथ बनकर के ये मुश्किल वक्त गुजारा. उन्होनें बताया, कि वे सभी अलग अलग जगहों से इस सुरंग में मजदूर के रूप में काम करने के लिए आए थे.जिसमें पिछले 18 दिनों से वे सभी इस भयानक सुरंग के अंदर फस गए थे. मजदूरों ने बताया कि वे एक दूसरे का संबल बन कर रहे और उन्हें कभी भी डर का आभाष नही हुआ. बल्कि हम सभी एक दूसरे के साथ भाई बन कर के रहे और इन 18 दिनेां में हमनें एक दूसरे की मदद की.