नई दिल्ली : वन प्लस के फोन शुरू से ही लोगों के दिलों को जीत लेते है. ऐसे में वीवो और ओप्पो को पीछे छोड़ने के लिए वन प्लस द्वार लॉन्च किया गया है न्यू फोन. जिसका नाम है OnePlus 12 5G Smartphone
इस फोन में आपको सभी फीचर्स एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. इसके अलावा कैमरा इसका एकदम शानदार और बिंदास दिया जा रहा है. तो अगर आप वीडियो और फोटो लेने के शौकीन है, तो आपको यह फोन एकदम बेस्ट क्वालिटी वाले फोटो और वीडियो देगा. आइए जानें इस फोन की सारी जानकारी पूरे विस्तार से.
OnePlus 12 के ख़ास फीचर्स जानिए
इस फोन में आपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. इस OnePlus 12 स्मार्टफोन में अपको डिस्प्ले दी जा रही है 6.8 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन. जो कि फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला प्रोटेक्शन गिलास के साथ है.
बैटरी
बैटरी इसकी आपको दमदार और धांसू दी जा रही है. इसमें अपको तगड़ी वाली अच्छा बैकअप देने वाली दी जा रही है 5,000mAh की दमदार बैटरी. यह बैटरी आपको 100W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
OnePlus 12 के कैमरा फीचर्स
कैमरा इसका आपको तगड़ा वाला बिंदास क्वालिटी में दिया जा रहा है. जिससे आप वीडियो और सेल्फी अच्छी ले सकते है.