नई दिल्ली : सर्दियों में हर किसी को डेंड्रफ की प्रॉब्लम होना एक सामान्य से बात हो जाती है. कुछ लोग सर्दियों में गर्म पानी से सर को धोते हैं तो ऐसे में भी डेंड्रफ की समस्या होना सामान्य सी बात है. लेकिन यह सामान्य से समस्या आपके बालों को काफी कमजोर और कई सारी बीमारियों से ग्रस्त कर देगी. जिसके कारण आपको हेयर फॉल होना, और बालों का बेजान होना भी शुरू हो जाएगा. लेकिन आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिसके जरिए आप सर्दियों में होने वाले डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं. तो आइए जानें डिटेल्स.
डैंड्रफ होने का बड़ा कारण जानें
डैंड्रफ होने का कारण यह भी हो सकता है कि आप अपने बालों को कम धोते हो. इसके अलावा आपके स्कैल्प पर गंदगी होना और शरीर में यीस्ट की मात्रा की कमी आदि जैसे सभी प्रॉब्लम डैंड्रफ के कारण बन जाते हैं. तो आइए जान लीजिए कैसे आप कौनसे घरेलू नुस्खे से इनको दूर कर सकते हैं.
नीम की पत्तियां
अगर आप भी डेंड्रफ की समस्या से परेशान है. लगातार डैंड्रफ आपके बालों में उत्पन्न होता जा रहा है और आपके स्कैल्प पर जम चुका है तो आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नुस्खे को अपने सर पर अप्लाई करने के लिए आपको नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरीके से उबाल लेना है. पानी का रंग हरा हो जाए तो उसको छानकर एक बोतल में ले लीजिए. इसके बाद इस पानी को रोजाना सोने से पहले अपने बालों पर लगा ले.
बालों में लगे नींबू का रस
नींबू का रस लगाने से भी आपके बालों में डेंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी. इसके लिए आपको नारियल के तेल में कुछ बूंदें नींबू के रस की डाल लेनी है और उसका मसाज अच्छे से अपने स्कैल्प पर करना होगा.
सेब का सिरका
अपने बालों को लंबा और मजबूत करने के साथ-साथ डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप सेब के सिरके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ऐसे तो बाजार में मिल रहे कई सारे प्रोडक्ट का आप इस्तेमाल करते होंगे लेकिन वह प्रोडक्ट केमिकल युक्त होते हैं. तो आप बाजार में मिल रहे हैं कोई भी प्रोडक्ट को ना लेकर बाजार में मिल रहे सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नुस्खे को लगाने के लिए आप रोजाना रात को अपने बालों पर इसका इसको अप्लाई करें.