Realme Narzo 60 5G फ़ोन के किलर लुक ने किया सबको आकर्षित, जानें कीमत और कैमरा फीचर्स

Picsart 23 11 27 20 07 23 717

नई दिल्ली: ओप्पो वीवो यहां तक की सबसे पुरानी फोन कंपनी जैसे की नोकिया मोटरोला और सैमसंग भी अपने शानदार और बेस्ट स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं. ऐसे में सबको पीछे करते हुए और सबको हक्का-बक्का करते हुए रियलमी द्वारा लॉन्च किया गया है न्यू Realme का 5G स्मार्टफोन.

पूरी जानकारी विस्तार से बताने से पहले आपको इस फोन का नाम बता देते है. इस फोन का नाम है Realme Narzo 60 Pro 5G Smartphone है. इसमें अपको सभी फीचर्स एकदम न्यू और बिंदास मिलने वाले है. इसके अलावा इसमें मिलने वाले कैमरा भी एकदम शानदार है.

Realme Narzo 60 Pro All Features Details

Realme Narzo 60 Pro 5G के फीचर्स की अगर जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको फुल एचडी के साथ 6.7 इंच की गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली स्क्रीन दी जा रही है. जो की फुल एचडी प्लस के साथ में सुपर एमोलेड 2,400 x 1,080 पिक्सल के साथ मिलेगी. इसका रिफ्रेश रेट 61-डिग्री कर्व्ड का रहने वाला है. इसके वाला इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 परआधारित Realme UI 4.0 दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन में 24 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज दिया जायेगा.

Realme Narzo 60 Pro Smartphone Camera Quality

इसमें आपको 100 MP का प्राइमरी रियर सेंसर लेंस दिया जायेगा जो आपको पहले कैमरे की रूप में मिलेगा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस इसका दिया जा रहा है. फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें मौजूद है 16 मेगापिक्सल सेंसर का फ्रंट फेसिंग कैमरा.

Realme Narzo 60 Pro बैटरी बैकअप

रियलमी के इस फोन का बैटरी बैकअप एकदम धांसू और लंबे समय तक चलने वाला मिलने वाला है. अपको इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जानी तय है.

Realme Narzo 60 Pro 5G की कीमत

कीमत की अगर बात करें तो इसमें आपको 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 31999 रुपये अपको पढ़ने वाली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top