Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के क्या ही कहने, उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. आज के मौजूदा समय में हरियाणवी डांसर की लिस्ट में सबसे ऊपर और सबसे पहले सपना चौधरी का नाम ही आता है. हर कोई उनकी अदाओं के जादू को देखकर उनके डांस का लुत्फ उठा लेता है. फिलहाल अबकी बार तो ऐसा हैरान कर देने वाला डांस वीडियो सपना चौधरी का निकलकर सामने आया है जिसे देखकर सब हैरान रह गए.
इस बार सपना चौधरी का ऐसा धमाकेदार डांस वीडियो वायरल हुआ है कि पब्लिक में से उठकर ताऊ खुद ही नाचने लग गए. वीडियो में अगर आप देखेंगे तो सपना का डांस परफॉर्मेंस लोग इतना इंजॉय कर रहे हैं कि यहां तक की 90 साल के बुजुर्ग पूरे जोश में आकर सपना संग नाचते हुए दिखे.
जैसे ही सपना का जोश और ताऊ का जोश आसपास मौजूद पब्लिक में देखा तो हल्ला कट गया. वीडियो जमकर वायरल हो गई और यहां तक 4 मिलियन तक पहुंच गई. इससे पहले भी अपने सपना के कई सारे रंगीन वीडियो देखे होंगे जिसमें वह बेस्ट परफॉर्मेंस देकर लोगों के दिलों के अरमान जगा देती हैं. यही वजह है कि उनके हर एक उम्र के फैन हैं.