इन सभी कारों में मिलेगा ज्यादा बूट स्पेस, जानें पूरी जानकारी

Picsart 23 11 27 11 14 52 930

नई दिल्ली: भारत के ऑटो बाजार के अंदर आपको एक से एक शानदार बेहतरीन खूबसूरत गाड़ियां देखने को मिल जाएंगी. हर एक गाड़ी अपनी अलग खूबी के लिए लोगों के दिलों में छाई हुई है. ऐसे में अगर आप भी फैमिली के साथ घूमने की हर साल प्लानिंग करते हैं, या फिर घूमने का काफी शौक रखते हैं तो आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं ज्यादा बूट स्पेस वाली कार. जिससे आसानी से ऐसी कार में सामान भी ज्यादा आएगा और लोग भी ज्यादा. तो आईए जानते हैं वह कौनसी कारें है जिसमें Car With Big Boot Space मौजूद है.

Maruti Suzuki Ciaz

सबसे पहले नंबर पर बिग बूट स्पेस की लिस्ट में आती है मारुति की मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz), इसमें आपको खूबसूरत इंटीरियर एक्सटीरियर के साथ-साथ बेहतरीन आधुनिक फीचर्स दिए जाते हैं. वहीं इसमें अपको लंबे सफर के लिए दिया जा रहा है 510 लीटर का बूट स्पेस, जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा समान रख सकते है.

Hyundai Verna

हुंडई की गाड़ी भी बिग बूट स्पेस की लिस्ट के शामिल है. इसमें अपको Hyundai Verna हुंडई वरना का मॉडल मिलेगा. जिसमे आपको 480 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है. इसके अलावा इसके फंक्शन और एक्सटीरियर फीचर्स आपको एकदम लेटेस्ट और न्यू मिलेंगे. इसके अलावा इसका इंजन भी एकदम तगड़ा है.

Renault Duster

रेनॉल्ट की रेनॉ डस्टर (Renault Duster) भी बिग और ज्यादा बूट स्पेस वाली लिस्ट में शामिल है.लंबे सफर के लिए इसमें आपको 475 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है. जो आसानी से ज्यादा स्पेस देगा.

Skoda Rapid

इस लिस्ट में अगली गाड़ी है Skoda Rapid जिसमे आपको लंबी यात्रा के लिए दिया जाता है 460 लीटर का बूट स्पेस.

तो ऊपर बताई गई सभी गाड़ियां आपको बेहतरीन बड़े बूस्ट स्पेस के साथ मिलने वाली है. तो अगर आप भी लंबे सफर के साथ कोई ऐसी गाड़ी लेने की सोच बना रहे है जिसमे अच्छा खासा समान आ जाए तो बिना देरी के ऊपर बताई गई मॉडल में से कोई भी गाड़ी लाएं अपने घर.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top