नई दिल्ली : सैमसंग के फोन अच्छी सेल्स करते हुए सभी चीन फोन कंपनी को अच्छी टक्कर दे रहे है. ऐसे में अभी हाल ही में सैमसंग ने लॉन्च किया है Samsung Galaxy A05s 5G Smartphone जिसका लुक और डिज़ाइन सभी को अट्रैक्ट कर रहा है. वहीं वीडियो और फोटो लेने के लिए भी इसमें जबरदस्त कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम शानदार और बिंदास दिए जा रहे है. इसके अलावा इसकी कीमत 15 हजार रुपए से कम रहने वाली है. आइए जानते गई इस सैमसंग के Samsung Galaxy A05s फोन की पूरी जानकारी.
Samsung Galaxy A05s Features
फीचर्स की अगर जानकारी दे तो आपको बता दें इस Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन में आपको बड़ी वाली 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस वाली डिस्पले स्क्रीन दी जा रही है, जिसका रेजोल्यूशन डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट में मिलेगा. वहीं इसमें आपको इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ में.
Samsung Galaxy A05s Camera Quality
इस फोन में कैमरा आपको मिलेगा 3 सेटअप वाला. जिसका प्राइमरी कैमरा होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ और दूसरा कैमरा इसका 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लेंस के साथ है. तीसरा कैमरा भी इसमें मौजूद है 2 मेगापिक्सल के माइक्रो लेंस लेंस के साथ. वहीं इसके फ्रंट में मौजूद है 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा.
Samsung Galaxy A05s बैटरी बैक-अप
बैटरी की अगर जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको दमदार और धांसू वाली 5000 mAh की लिथियम आयन बैटरी दी जा रही है. इस स्मार्टफोन में आपको चादर Type-C पोर्ट के साथ मिलेगा, जो 25 वाट के फास्ट चार्जिंग में मिलेगा.
Samsung Galaxy A05s Price
कीमत के मामले में इस Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोनक का 4GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल आप ₹13,499 में ले सकते है.इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप ₹14,999 रुपए में ले सकते है.