नई दिल्ली : हर कोई गाड़ी लेने की प्लानिंग में है मौजूदा समय में. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो बजट कम होने के कारण गाड़ी नहीं ले पाते. तो अगर आप भी कम बजट के कारण गाड़ी लेते लेते रुक जाते है तो आपकी यह चिंता खत्म होने वाली है. अब आप केवल 9 हजार की ईएमआई में मारुति सुजुकी की Maruti Suzuki Celerio को अपना बना सकते है.
जी हां दोस्तों अगर आप नई मारुति की Maruti Suzuki Celerio लेने की सोच रहे है. तो अब आप बहुत ही सस्ते फाइनेंस के साथ इसको अपना बना सकते है. मारुति की ये गाड़ी जमकर लोगों को पसंद आ रही है. इसमें मौजूद फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. वहीं इसका तगड़ा इंजन इसमें आपको एकदम तगड़ा और शक्तिशाली दिया है जो अधिक पावर जेनरेट करेगा. आइए जानते है पूरा फाइनेंस प्लान और बाकी के इसके अन्य सभी फीचर्स.
Maruti Suzuki Celerio EMI Plan
Maruti की इस Maruti Suzuki Celerio 7 सीटर की कीमत की जानकारी सबसे पहले आपको दे देते है. इसकी कीमत आपको 5,17,000 रुपए से लेकर 7,14,000 रुपए के बीच है. लेकिन अगर आप इसको लेने के लिए फाइनेंस प्लान लेना चाहते है और पूरा पैसा न होने के कारण इसको लोन पर लेना चाहते है, तो आपको बैंक से लोन लेना होगा. जिसके बाद आपको बैंक को लोन दिए गए पैसे पर 8% का ब्याज दर देना होगा. यह लोन 7 साल के लिए दिया जायेगा. जिसके बाद आपको हर महीने में 9,000 के करीब EMI देनी होगी.
Maruti Suzuki Celerio Engine
इंजन के मामले में इसमें आपको दमदार इंजन मिलेगा. जो आपको 67 bhp की पावर देकर साथ ही मैक्सिमम टॉर्क 89 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं माइलेज के मामले में आपको 36 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज इसके अंदर आपको मिलेगा.