IPhone Danger Issue: हाल ही में विपक्षी नेताओं के फ़ोन में खतरे के नोटिफिकेशन की जारी जांच पर चर्चा के लिए आईफ़ोन तकनीकी और साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स की टीम भारत आ रही है। बीते 31 अक्टूबर को कई विपक्षी सांसदों जैसे कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की महुआ मोइत्रा, शिव सेना (UBT) की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस के शशि थरूर और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने ऐपल नोटिफिकेशन मिलने की सूचना दी थी।
विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया था कि उनके iPhone में एक नोटिफिकेशन आया कि, “राज्य प्रायोजित अटैकर आपके फोन के साथ ऑनलाइन माध्यम से छेड़छाड़ कर सकते हैं.” यह नोटिफिकेशन कांग्रेस नेता शशी थरूर, समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और उद्ध ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के फोन में आए थे.

इस मामले को लेकर एप्पल ने कहा, “एप्पल यह नहीं मानता कि हमला किसी विशिष्ट राज्य-प्रायोजित अभिनेता का काम है… ऐसे हमलों का पता लगाना हमेशा खुफिया संकेतों पर निर्भर करता है, जो अक्सर अपूर्ण और अपूर्ण हो सकते हैं। ये भेजी गई कुछ सूचनाओं को प्रभावित कर सकते हैं।”
Apple की चेतावनियाँ गलत अलार्म हो सकती हैं, और कुछ हमलों का पता नहीं चल सकता है। इन सूचनाओं को भेजे जाने का कारण स्पष्ट नहीं है, क्योंकि राज्य-प्रायोजित हमलावर यह सीखने में सक्षम हो सकते हैं कि उन्हें कैसे रोका जाए। ” Apple को लगता है कि ये हमलावर उनके Apple ID से जुड़े iPhone को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं।