नई दिल्ली: कई सारी स्पोर्ट्स बाइक युवाओं के दिलों को धड़काते हुए धूम मचाती हुई नजर आ रही है. सब की बिक्री एकदम जमकर होती हुई दिख रही है. इसी बीच यामाहा की यामाहा fZ की बात करें तो यह तगड़े इंजन के साथ यह बाइक फर्राटे भर रही है.
Yamaha FZ का लुक एकदम धाकड़ और सॉलिड बॉडी के साथ दिया गया है. वहीं इसमें मौजूद फीचर एकदम डिजिटल और बेहतरीन दिए गए हैं जो आपकी राइड को और सुरक्षा भरा बनाएंगे. इसके अलावा इसका इंजन एकदम दमदार तगड़ा दिया गया है, जो ज्यादा पावर जेनरेट करके अच्छा माइलेज भी देने वाला है. बाकी की अन्य जानकारी आइए जानते है.
यामाहा FZ का इंजन
सबसे पहले आपको इस बाइक के इंजन की जानकारी देते है. इस यामाहा की यामाहा FZ में आपको 149cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है, जो 7,250 RPM पर 12.2 bhp की पावर और 5,500 RPM पर 13.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखने में कायम है.
यामाहा FZ के फीचर्स और सभी फंक्शन
यामाहा FZ के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सभी डिजिटल फीचर्स दिए जा रहे है. यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, इमरजेंसी ब्रेक, रेगुलर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक, डिजिटल क्लस्टर , डिजिटल कंसोल, डिजिटल स्पीड मीटर, एक वाइड हैंडलबार, एक 282mm फ्रंट का डिस्क और 220mm रियर डिस्क ब्रेक, सिंगल-चैनल ABS के सिस्टम जैसे सभी फीचर्स दिए है.
यामाहा FZ की कीमत
यामाहा FZ की कीमत की जानकारी दे तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको यामाहा के शो रूम पर पढ़ने वाली है 99.900 से लेकर 1.57 लाख तक. जो की इसकी शो रूम कीमत है. ऑन रोड टैक्स के साथ इसकी कीमत बढ़कर हो जाती है और भी अधिक. इसके अलावा अगर आपके पास इस बाइक को लेने का पूरा बजट नहीं है तो आप निश्चिंत होकर इसका फाइनेंस प्लान ले सकते हैं.





