Honda CB350 करेगी लुक और डिज़ाइन में रॉयल एनफील्ड को फेल, जल्दी जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Picsart 23 11 24 11 35 34 386

नई दिल्ली: नई नई बाइक भारत के ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में धूम मचाते हुए दिख जाएंगी. यहां तक कि युवाओं के दिलों की धड़कनों की बात करें तो कोई और बाइक नहीं बल्कि रॉयल एनफील्ड की बुलेट मानी जाती है. अब रॉयल एनफील्ड के लुक वाले अंदाज को टक्कर देने के लिए होंडा ने कमर कसते हुए अपना नया मॉडल पेश किया है. इस बार पेश किया गया है होंडा द्वारा Honda CB350 Bike.

इस होंडा की होंडा cb350 का लुक और डिजाइन सबको मात देते हुए दिख रहा है. वहीं इसमें मौजूद फर्राटेदार इंजन सबके दिलों को धड़काने का काम कर रहा है. इसके अलावा इसमें मौजूद सभी इंजन डिजिटल और नए वर्जन पर बेस्ड दिए गए हैं. आइए जानते है इस बाइक की पूरी जानकारी. पूरी डिटेल्स बताने से पहले आपको बता दें बाइक को होंडा द्वारा 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जो कि CB350 DLX और CB350 DLX Pro है.

Honda CB350 की कीमत जानें

बता दें होंडा द्वारा लॉन्च किया मॉडल Honda CB350 का शो रूम प्राइस करीब 2 लाख रुपए रखा है. वहीं इसका पहला वेरिएंट जो CB350 DLX है उसकी कीमत रु 1,99,900 रुपए रखी गई है और दूसरे वेरिएंट की कीमत इसकी जो की DLX Pro वेरिएंट है इसकी कीमत 2,17,800 है, जो की इसकी (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कि कीमत है.

Honda CB350 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Honda CB350 के फीचर्स की जानकारी से तो आपको बता दें इसमें आपको सभी फीचर्स एक से बढ़कर एक मिलेंगे. इसमें अपको डिस्क ब्रेक की सुविधा और डिजिटल फीचर्स के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, नई सीट, रेट्रोल क्लासिक लुक, ABS के साथ होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि सिस्टम जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे है.

Honda CB350 का तगड़ा इंजन

Honda CB350 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिल रहा है, जो 21bhp की पावर और 29Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए सक्षम है.

Honda CB350 कलर ऑप्शन

वहीं इस बाइक के आपको माइंड ब्लोइंग कलर ऑप्शन भी मिलने वाले है. इसमें अपको मैट क्रस्ट मैटेलिक, प्रेशियस रेड मैटेलिक, पर्ल इग्निशियस ब्लैक, मैट ड्यून ब्राउन और मैट मार्शियल ग्रीन मैटेलिक रंग मिलने वाले है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top