Rachna Tiwari: हरियाणवी डांसर रचना तिवारी की आज इस खबर में हम बात करने वाले हैं. रचना तिवारी एक ऐसी डांसर है जिनकी मस्त अदाओं और डांस के ठुमके न केवल इंटरनेट पर छा जाते हैं बल्कि लोगों की दिलों की धड़कन बन जाते हैं.
एक बार फिर एक धाकड़ डांस वीडियो रचना तिवारी का जमकर वायरल हुआ है. इस वीडियो में पूरे जोश के साथ रचना ने काले सूट में जमकर डांस किया है. पूरी एनर्जी के साथ ऐसे ठुमके रचना ने लगाएं की सब हुए मदहोश पहले आप वीडियो देखें.
वीडियो पर अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके है. साथ ही लोग कमेंट तक में रचना की अदाओं की जमकर तारीफ कर रहे है. अगर अपने रचना का यह फर्राटेदार डांस वीडियो नहीं देखा तो अभी देखें. कुछ लोग कह रहे है कि रचना की एनर्जी को कोई टक्कर नहीं दे सकता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रचना तिवारी एकदम मस्त और जबरदस्त डांसर है. उनके इस डांस को देखने काफी भीड़ आई हुई है. सभी लोग रचना के इस डांस की तारीफ जमकर करते हुए एंजॉय कर रहे है इस बिंदास हरियाणवी डांसर का डांस. आप भी अपनी राय इस डांस वीडियो को लेकर एक बार जरूर दे.