Winter In Delhi NCR: नवंबर का महीना लगभग खत्म होने को है. जहां पर अब दिल्ली में सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है. ऐसे में दिल्ली में इस समय लोगों को प्रदुषण और सर्दी की दौहरी मार का सामना करना पड़ रहा है. जहां पर सर्दी से तापमान गिर रहा है और प्रदुषण के कारण से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. आपको बतादें, कि आज दिल्ली में अभी तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है. बतादें कि आज तापमान 9.2 डिग्री तक गिर चुका है. वहीं दिल्ली के सफदरजंग इलाके में तापमान में इससे भी ज्यादा गिरावट देखनें को मिली है, जहां आज सुबह के टाइम में तापमान 9.2 डिग्री पर पहुंच चुका था.
शहर की एयर क्वालिटी खराब होने के कारण से भी लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. बात करें आज के एक्यूआई की तो आज सुबह के समय दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई 373 पर दर्ज किया गया था. जिसमें अब दिल्ली की हवा लोगों के लिए काफी ज्यादा जहरीली हो चुकी है. इसके साथ ही आपको बतादें, कि हाल ही में कल के दिन दिल्ली समेत मुंबई और कोलकत्ता को सबसे ज्यादा प्रदुषित शहरों की लिस्ट में भी शामिल किया जा चुका है. आपको बतादें, कि अगर हवा की गुणवत्ता में एक्यूआई स्तर 200 से 300 के बीच में नोटिस् किया जाता है, तो ये एक खराब हवा की और संकेत करता है. ये हवा लोगों के लिए गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकती है.
दिल्ली की हवा को सुधारनें के लिए कई उपाय सरकार कर रही है. जिसमें कंस्ट्रक्शन साइटस और ट्रकों से फैलने वाले धुएं को रोकने के लिए इन पर प्रतिबंध भी लगाया गया है. जिसके बाद ये हल्का फर्क देखा गया है. हाल ही में कुछ दिनों पहले भी दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई लेवल में कुछ हद तक गिरावट के बाद से इसमें बड़ा इजाफा दर्ज किया जा रहा है.
बात करें आज के तापमान की तो आपको बतादें, कि सर्दी का मौसम अब राजधानी में धीरे धीरे कर पैर पसार रहा है. जिसमें आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. मौसम विभाग की तरफ से ये रिपोर्ट सामने आई है, कि आने वाले दिनों में ये तापमान और ज्यादा गिरने की संभावना है.