Plants For Home: लोग अपने घरों को सजानें के लिए अक्सर बहुत से पौधों को लगवाते है. जिसमें ज्यादा तर वे फूलों वाले और मंहगे पौधों को लगवाते है. ऐसे में उन पौधों को बहुत सी केयर की जरूरत होती है. अब ऐसे में कई लोगों को पौधे लगाने का शौक भी होता है, लेकिन ज्यादा व्यस्त रहने के कारण से वे उन पौधों की अच्छे से देखभाल करने में असमर्थ रह जाते है. अगर आप भी उन लोगों में से एक है, जिन्हें अपने घरों में पौधे लगाने का बहुत शौक है. तो ये खबर आपके लिए है दरअसल, आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बतानें जा रहे है, कुछ ऐसे ही पौधों के बारें में जिन्हें ज्यादा केयर और देखभाल की जरूरत नही होती है, और ये आपके घर को काफी सुंदर दिखानें में भी आपकी मदद करते है. तो आइए जानते है इनके बारें में.
पहला पौधा है डेफेनबोकिया
आपको बतादें, कि देखनें में ये पौधा बेहद सुंदर होता है. जिसकी पत्तियां काफी बड़ी होती है. साथ ही में इसमें कई रंगों के फूल भी आते है. इस पौधे की सबसे अच्छी बात ये है, कि इस पौधे में आपको ज्यादा पानी या रोज पानी देने की जरूरत नही होती है, केवल जब गमले में मिट्टी आपको सुखी लगे आप तभी इसमें पानी भरें.
स्नेक प्लांट को अपने घर में जरूर लगांए
सबसे पहले आपको इसके रियल नाम के बारें में बतादें, इस स्नेक प्लांट के सेंसिवेरिया के नाम से जाना जाता है. आपको बतादें,कि इस पौधे की मदद से आपके घर के अंदर की हवा काफी हद तक शुद्ध हो जाती है. जिसमें ये पौधा ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन का प्रोडक्शन करता है. इस पौधे में आपको ज्यादा पानी देनें की जरूरत नही होगी. केवल आप इसके ड्रेनेज होल को चेक कर लें.
सिंगोनियम प्लांट
अगर आप एक हैंगगि प्लांट की तलाश कर रहे है, तो ये पौधा आपके लिए है. दरअसल, ये पौधा मनी प्लांट की तरह से होता है. जिसे आप अपने घर को सजाने के लिए लगा सकते है. इसके साथ ही आपको बतादें, कि इस पौधे में काफी सुंदर पत्तियां आपको देखनें को मिल जाती है.