नई दिल्ली : नए नए फोन आजकल लॉन्च होकर सबके दिलों पर जादू कर रहे है. ऐसे में वीवो कहां पीछे रहने वाला है. वीवो स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी ने भी लॉन्च कर डाला अपना एक बिंदास स्लिम लुक और डिज़ाइन वाला न्यू स्मार्ट फोन.
इस खबर में हम जिस फोन की बात कर रहे है उसका नाम है Vivo Y200 स्मार्ट फोन. इस फोन में मौजूद कैमरा स्पेसिफिकेशन एकदम बिंदास और जबरदस्त है. वहीं इसके फीचर्स और धांसू फंक्शन एकदम लेटेस्ट वर्जन वाले है. बाकी की इस vivo के Vivo Y200 की जानकारी आइए जानें.
Vivo Y200 की कीमत
कीमत की जानकारी दे तो आपको बता दे इसकी कीमत आपको लगभग 24000 से शुरू है. इसके अंदर आपको 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज दिया जाना तय है
Vivo Y200 के सभी स्पेसिफिकेशन्स
इस नए फोन में आपको फुल एचडी वाली डिस्प्ले दी जाएगी जो की फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ है. यह डिस्प्ले स्क्रीन आपको 6.67 इंच फुल एचडी प्लस की एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी. इसके अलावा वीवो के इस हैंडसेट का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS सपोर्ट के साथ काम करेगा.
Camera
मैन कैमरा इसका आपको 64 मेगापिक्सल का दिया गया है. वहीं इसका दूसरा बैक कैमरा आपको 2 मेगापिकल का दिया जा रहा है. इसके अलावा इस वीवो के फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
बैटरी
बैटरी इसकी एकदम सॉलिड वाली है. इसमें आपको 4800mAh बैटरी दी जा रही है, जो 44W का वॉयर्ड चार्ज सपोर्ट में मिलेगी. जो की एक बार चार्ज करने के बाद काफी लंबे समय तक चलने वाली है. तो और फोन के मुकाबले आपको इसमें तगड़ा बैकअप मिलने वाला है. अभी फिलहाल यह तय नहीं की यह फोन आखिर कब तक लॉन्च होगा मार्केट के अंदर. अनुमान है अगले महीने इसकी लॉन्च डेट होगी.