PM Modi Mathura Visit: आज मथुरा नगरी में पीएम मोदी पधारने जा रहे है. बताया जा रहा है, कि शाम के चार बजे से लेकर के 7.30 बजे तक आज मोदी मथुरा में मौजुद रहने वाले है. जहां पर वे रेलवे रोड पर आयोमजत किए ब्रज रज उत्सव में अपने आप को शामिल करने जा रहे है. ऐसे में अगर आप भाी मथुरा आने का प्लान कर रहे है, तो आज के लिए इसे टाल दीजिए. रिपोर्ट में बताया जा रहा है, कि आज पीएम मोदी मथुरा में मौजुद विभिन्न जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते है. जिसमें भगवान श्रीकृष्ण का जन्मस्थल भी शामिल है.
पीएम मोदी के स्वागत में आज यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी समेत बहुत से दिग्गज वीआईपी मौजुद रहने वाले है. क्योंकि आज पीएम मोदी मथुरा नगरी के दर्शन के लिए आ रहे है, ऐसे में उनकी सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम पहले से ही कर दिया गया है. जहां पर मथुरा में आने वाले सभी वाहनों की आवाजाही को आज के लिए रोक लगा दी गई है. आज शहरें की और जानें वाले सभी रास्तों पर पाबंदी लगा दी गई है. जहां पर बड़े जाम के हालात रहने की संभावना भी जताई जा रही है. इसके साथ ही जिस स्थान पर कार्यक्रम को आयोजित किया जानें वाला है, वहां पर भी पूरी सुरक्षा का इंतजाम कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उस रास्ते को बैरिकेडिंग से बंद किया जा चुका है.
पीएम मोदी के आने पर बहुत से रास्तों का रूट डायवर्जन किया जा चुका है. बताया जा रहा है, कि लक्ष्मीनगर चौराहे पर भी आज प्रतिबंध रहने वाला है.
यहां कर सकते है अपने वाहन को पार्क
पार्किंग के लिए आज सदर रामलीला मैदान के अंदर बड़े वाहनों कि पार्किंग को जारी कर दिया गया है. बीएन पोद्दार में आज हल्के और बड़े व्हीलक पार्क किए जाएंगे.छोटे वाहनों को लेकर कैंट स्टेशन को तैयार किया गया है. छोटे और बड़े वाहनों को लेकर के थाना हाइवे पर पार्किंग उपलब्ध कराई जानें वाली है.