Gori Nagori: गोरी नागोरी का नाम सुनते ही आपके दिमाग में बिग बॉस की तस्वीर आ जाती होगी. बिग बॉस में गोरी नागोरी ने खूब धमाकेदार जलवे दिखाएं, यहां तक कि उनके डांस के खूब वीडियो भी वायरल हुई जो उन्होंने बिग बॉस के अंदर किए थे. सलमान खान तक गोरी नागोरी के फैन हो गए.
यहां तक की आज मौजूदा समय की बात करें तो गोरी नागोरी एक बहुत बड़ी सितारा बन चुकी है. उन्होंने भले ही बिग बॉस का रियलिटी शो नहीं जीता लेकिन उन्होंने दिलों को काफी जीता. उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल इस कदर जितिया की आज उनके एक-एक डांस वीडियो पर लाखों व्यू होते हैं.
इस बार हम गोरी नागोरी के एक ऐसे डांस वीडियो की बात कर रहे हैं जिसमें वह लाइव हॉट और सेक्सी परफॉर्मेंस दे रही हैं. पहले आप इस वीडियो पर नजर डालिए जिसमें गोरी नागोरी सफेद सूट पहने एकदम बिजली लग रही है.
आपने अगर अभी तक गौरी का यह डांस नहीं देखा तो दिए गए लिंक पर जाकर आप यूट्यूब पर गोरी का डांस देख सकते हैं. इस वीडियो में गोरी फुल जोश के साथ पूरी एनर्जी में नाचती हुई दिख जायेंगी. यहां तक कि उन्हें राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है.