Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के जलवे सबसे अधिक वायरल इंटरनेट पर होते हुए दिख जाएंगे. आए दिन वो किसी न किसी वीडियो को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती है. कभी सपना चौधरी का गांव में डांस वीडियो वायरल होता है तो कभी किसी बड़े इवेंट का.
यहां तक की सपना चौधरी इतनी प्रसिद्ध हो चुकी है कि उन्होंने दूसरी डांसर को भी हरियाणवी डांस में पहचान दिला दी है. सपना ही एक ऐसी इकलौती डांसर है जिन्होंने हरियाणवी डांस को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है. फिलहाल आज इस खबर में हम आपको सपना के एक ऐसे बिंदास ठुमके लगाने वाले डांस वीडियो को दिखाने वाले हैं जिसमें आपको भी इंजॉय मिलेगा. सपना का यह डांस वीडियो इतना मस्त है कि उनके डांस शो में आई भीड़ भी मस्त मगन होकर नाच रही है.
इस वीडियो के अगर आप व्यूअरशिप की बात करेंगे तो एक-दो मिलियन नहीं बल्कि 22 मिलियन तक यह वीडियो देखा जा चुका है. इसके अलावा 1000 से ज्यादा इस वीडियो पर सपना के लिए कमेंट किया जा रहे हैं जो कि प्यार भरे कमेंट है. आप भी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के हरियाणवी डांस बदली बदली लागे को एक बार जरूर देखें.