Air Pollution: इस समय भारत के बहुत से राज्यों में प्रदुषण की मार सह रहे लोगों का सांस लेना मुहाल हो चुका है. इसके साथ ही आपको बतादें, दुनिया के सबसे प्रदुषित शहरों की एक लिस्ट को हाल ही तौर पर तैयार किया गया है, जिसमें भारत के भी 3 शहर उस लिस्ट में सामने आए है. आपकेा बतादें, कि रिपोर्ट में इस समय आईक्यूएयर लेवल के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली दूसरे नंबर पर शामिल हो चुकी है. जहां सबसे अधिक जहरीली हवा पाई जा रही है. ये रिपोर्ट आज सुबह ही जारी की गई है. खबरों के हवाले से पता चला है, कि दुनिया भर में जितने भी प्रदुषित शहर है, उन सभी में से दिल्ली शहर का नाम सबसे आगे है. जिससे साफ तौर पर ये जाहिर होता है, कि भारत देश की राजधानी दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदुषित शहर है,जहां का एक्यूआई आज 245 स्तर पर दर्ज किया गया है.
लिस्ट में शामिल है भारत के ये अन्य राज्य
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि इस हाल ही में तैयार हुई प्रदुषित शहरों की लिस्ट में भारत से तीन शहरों के नाम शामिल है. जिसमें दिल्ली समेत मुंबई और कोलकत्ता का नाम शामिल किया गया है. बात करें इन शहरों के एक्यूआई की तो आपको बतादें, कि मुंबई में इस समय ये एक्यूआई का स्तर 156 पर दर्ज हुआ है. इसके साथ ही में कोलकत्ता कर एक्यूआई स्तर 216 पर देखा गया है. इस लिस्ट में बांग्लादेश का ढाका शहर भी शामिल हुआ है, जिसमें एक्यूआई लेवल 245 पर नोटिस किया गया है. 109 देशों की इस लिस्ट में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम भी शामिल है. जहां पर प्रदुषित शहरों में लाहौर और कराची का नाम दर्ज हुआ है. बात करें अगर इन दोनों ही शहरों के एक्यूआई की, तो आपको बतादें कराची में इस समय एक्यूआई लेवल 198 पर तो वहीं लाहौर में ये स्तर 205 पर दर्ज किया हुआ है.