Business Idea: हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है, ऐसे में कई बार लोग नौकरी के साथ ही में कोई साइड बिजनेस को भी शुरू करते है. ऐसे में आज हमें एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारें में भी बतानें के लिए जा रहे है. जिसकी मदद से आप खुब बेहतर कमाई कर सकेंगे. हम बात कर रहे है, किडस वेयर बिजनेस के बारें में. जिनकी डिमांड मार्केट में हर महीनें रहती है. इस किडस अपैरल यानि Kids Garments किडस गारमेंटस के बिजनेस से आपको मोटा मुनाफा हो सकता है. इस बिजनेस में आपको मुनाफा इसलिए मिल सकता है, क्योंकि लोग अक्सर बच्चों के कपड़े ज्यादा खरीदते है.
इस बिजनेस में आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रेंडी कपड़ों को अपने शोरूम या फिर दुकान पर बेचनें के लिए रख सकते है. इसके साथ ही बच्चों के अक्सर रंग बिरंगे कपड़े पहनने केा शौक होता है, इसलिए आपको इसी तरह से कपड़ों को सेल के लिए रखना होगा. आपको बतादें, कि इस बिजनेस को आप तकरीबन 10 लाख की लागत के साथ शुरू कर सकते है. जिसमें करीबन 6 लाख रूपये तक का मशीन और अलग से इक्वीपमेंट का खर्चा आ जाएगा. इस बिजनेस में आपकेा एक ट्रेड लाइसेंस लेना होगा. जो कि आपको आपके पास की ही लोकल नगर निगम से मिल जाएगा. साथ ही में आपको एक GST जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी यहां पर कराना होगा.
आप चाहें, तो इस बिजनेस को किसी ऐसी जगह पर खोल सकते है, जहां पर ज्यादा दुकाने मौजुद ना हो. इसके साथ ही आप इसे अपने पास की ही मार्केट में भी शुरू कर सकते है. एक बेहतर लागत के साथ इस बिजनेस को शुरू करने से आपको मोटा मुनाफा भी मिल सकता है. ज्यादा तौर पर बच्चों के कपड़ों की सेल भी बेहतर होती है. आप अपनी इस बिजनेस का प्रचार सोशल मीडिया के जरिए से भी कर सकते है, जिससे कि लोगों को आपके बिजनेस में बारें में जानकारी हासिल हो सके और आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सके.