नई दिल्ली : कई लोग ऐसे हैं जिनके पैर सर्दियों में अक्सर ठंडे रहते हैं. चाहे वह गर्म सॉक्स पहन लें या फिर कंबल में अपने पैरों को ढक लें. यह सब करने के बावजूद भी उनके पैर ठंडे ही रहते हैं. तो आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
खाएं आयरन भरपूर फूड्स
अगर आपके भी पैर सर्दियों में ठंडे रहते हैं, तो आप अपनी डाइट में आयरन से भरपूर मात्रा वाले फूड्स शामिल कर सकते हैं. इसका सेवन आपके पैरों को ठंडा होने से बचाएगा. इसके लिए आपको पालक गाजर अखरोट खजूर सोयाबीन चुकंदर सेब आदि जैसी सभी फूड अपनी डाइट में शामिल करने होंगे.
पीएं पानी
सर्दियों में अक्सर कई लोग ज्यादा ठंड होने के कारण पानी नहीं पीते, जिससे शरीर में पानी की कमी भी हो जाती है. अगर आप पर्याप्त मात्रा में सर्दियों में पानी नहीं पियेंगे तो इससे बॉडी का ब्लड फ्लो सही से काम नहीं करेगा, जिसके कारण आपके हाथ और पैर दोनों ठंडे रहेंगे. तो आप पर्याप्त मात्रा में सर्दियों में भी पानी का सेवन करें यह बहुत जरूरी है.
सेंधे नमक का सेवन
सेंधा नमक का सेवन आपकी शरीर की सेहत के लिए काफी लाभकारी माना जाता है. अगर आपके भी हाथ पांव दोनों सर्दियों के मौसम में ठंडे रहते हैं. तो आप पानी में इस नमक को डालकर गुनगुना कर उससे अपने हाथ पैरों की सिकाई कर सकते हैं.
तेल की मालिश
सर्दियों में अगर आपके पैर भी काफी ठंडे रहते हैं और आप भी इस समस्या से लगातार जूझ रहे हैं तो इसके लिए आप अपने पैरों पर रात को सोने से पहले तेल की मालिश कर सकते हैं. इससे आपको राहत मिलेगी और आपके पैर सर्दी में ठंडे नहीं होंगे. तो आप इस नुस्खे को जरूर आजमाएं.