Weather Update : हाल ही में मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए एक अपडेट सामने लाया है. जिसमें मौसम विभाग ने दक्षिण प्रायद्वीपीय में भारी बारिश की आशंका जताई है. आपको बतादें, कि कल के दिन ंभारत के दक्षिण में स्थित तमिलनाडु में तेज बारिश देखनें को मिली है. वहीं कई इलाकों में ओरेंज अलर्ट लगा दिया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक यहां पर मौसम ऐसा ही रहने की चेतावनी जारी की है. दक्षिण भारत के कई इलाकों में भारी बारिश के होने की बड़ी संभावना है, ऐसे में लोगों के लिए ये चेतावनी जारी हुई है, कि ऐसे रास्तों पर ना जाए. जहां पर रास्ते कच्चे है.
सर्दी से बढ़ सकती है लोगों की परेशानी
दिल्ली समेत इस समय कई राज्यों में ठंड बढ़ सकती है. बतादें कि पाकिस्तान से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अब बढ़ते हुए पुर्व की और बढ़ता हुआ देखा जा रहा है, जिसके कारण से अब भारत के उत्तरी इलाकों में ठंडी हवाएं और सर्दी बढ़ जानें वाली है. आज भी दिल्ली के तापमान में 2 डिग्री की कमी को दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने इससे जुड़ी रिपोर्ट को भी जारी किया है, जिसमें ये बताया जा रहा है, कि 21 से लेकर के 25 नवंबर तक इस बार दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान गिर सकता है. इन राज्यों में राजधानी ,हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के साथ बहुत से राज्य शामिल है. आने वाले दिनों में इन राज्यों में ठंड से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है.
दिल्ली में बढ़ रही सर्दी
दिल्ली में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ जानें की आशंका जताई जा रही है. जहां पर 21 नवंबर से 25 नवंबर तक सर्दी में इजाफा हो सकता है. आपको बतादें, कि आज भी राजधानी में ठंडी हवाओं को महसूस किया गया है. आज का अधिकतम तापमान जहां पर 26 डिग्री तक दर्ज हुआ है, वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पर पहंुच चुका है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले समय में यहां पर सर्दी से तापमान और ज्यादा गिरने की संभावना जताई है.