Vastu Tips For Shami Plant: हिंदु धर्म में वास्तु शास्त्र को काफी माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी जाने वाली हर एक चीज का स्थान तय किया जाता है. जिसमें सजावट का सामान, धन और पौधें आदि सब कुछ वास्तु शास्त्र के अनुसार तय किया जाता है. ऐसे में हिंदु धर्म में शमी का पौधा बेहद शुभ और फलदायी माना गया है. शमी के पौधे को सौभाग्य का पौधा भी कहा गया है. ऐसा माना जाता है, जिसके घर में उत्तर या फिर पूर्व दिशा में ये पौधा मौजुद होता है, उसके घर में कभी भी धन की कमी नही होती है. साथ ही उस घर में हमेशा सुख, समृद्धि और वैभव का वास होता है. शास्त्रों के मुताबिक इस पौधे को शनि देव का पौधा माना जाता है. आज के इस आर्टिकल के दौरान हम आपकेा कुछ ऐसी ही बातों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिनका आपको यह पौधा लगाते हुए ध्यान रखना होता है. आपकेा उन सावधानियों को बरत ते हुए ही इस पौधे को अपने घर में लगाना चाहिए. तो ये है कुछ जरूरी बातें.
शमी का पौधा लगाते हुए रखें ये जरूरी बातें ध्यान
अगर आप अपने घर में इस पौधे को स्थापित करते है, तो सबसे पहले आपको ये ध्यान में रखना होगा, कि आप जहां कही पर भी इस पौधे को लगाते है. वहां पर पूरी तरह से सफाई का होना बेहद जरूरी होता है. अगर ऐसा नही होता है, तो आपको परेशानिया का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि अगर आप इस पौधे केा गंदगी में लगाते है, तो इससे शनि देव रूष्ट हो जाते है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आप इसे अपने घर में स्थापित कर सकते है लेकिन आपको इस पौधे को तुलसी के पौधे से दूरी पर ही स्थापित करना होतो है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि भगवान शिव की अराधना में तुलसी को वर्जित माना गया है.
शमी का पौधा कभी भी आपके घर में दक्षिण दिशा में मौजुद नही होना चाहिए. आप इसे अपने घर के मुख्य दरवाजे के पास में भी स्थापित कर सकते है. इसके साथ ही रोजाना स्नान के बाद इस पौधे केा जल देना होता है. वहीं इसके पास में आपकेा रोजाना एक तिल के तेल का दिया अवश्य लगाना चाहिए, ऐसा करने से आपके घर में सुख और समृद्धि का वास अवश्य होता है.