Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस को लेकर किस कदर फेमस है यह किसी से भी छुपा नहीं है. हर कोई उन्हें आज उनके डांस की वजह से ही जानता है. आप सभी को सपना चौधरी का वह समय भी याद होगा जब सपना चौधरी तेज धूप में खुले स्टेज पर बिंदास डांस करती थी. लेकिन आज वह इतनी बड़ी सितारा बन गई है कि वह इवेंट में जाकर डांस करती हुई दिखती है.
हालांकि सपना चौधरी का गांव से लेकर शहर तक का सफर आसान नहीं था. उन्हें इस दौरान कई सारी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा था. लेकिन कठिनाइयों को मात देते हुए आज वह बहुत बड़ी सितारा बनकर उभर रही है. अबकी बार उनका एक जबरदस्त डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है पहले वीडियो पर नजर डालें.
वीडियो में अगर आप नजर डालेंगे तो आपको सपना चौधरी हरियाणवी गाने शूटर पर डांस करती हुई दिख जाएगी. एकदम
बोल्ड और दबंग स्टाइल में इस गाने पर सपना चौधरी ने अपनी परफॉर्मेंस दी है. जिस किसी ने भी सपना का यह जबरदस्त डांस देखा वह कमेंट बॉक्स में सपना की तारीफ करते नहीं देखा.
इस दबंग स्टाइल वाले सपना के वीडियो को इस कदर पसंद किया गया है कि इस पर 5-10 मिलियन नहीं बल्कि पूरे 16 मिलियन व्यू है. इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सपना के चाहने वालों की तादाद किस कदर है. वैसे तो यह बात आप सभी जानते हैं कि पहले जब सपना गांव में खुले तौर पर पंडाल में डांस करती थी वहां पर भी इतनी भीड़ मौजूद हो जाती थी कि लोग एक के ऊपर एक चढ़ जाते थे. इस भीड़ में न केवल बच्चे महिलाएं और नौजवान शामिल होते थे बल्कि बुजुर्ग भी सपना को देखने के लिए दूर से आते थे.