Delhi School Reopening: प्रदुषण के चलते देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिया गया था. जिससे कि बच्चों की सेहत पर कोई संकट ना आने पाए. ऐसे में आज सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को बच्चों के लिए और उनके अभिभावकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है, कि आज 20 नवंबर के कुछ प्रतिबंधों को लागू करते हुए, एक बार फिर से बच्चों के लिए स्कूल खोले जा चुके है. आज से स्कूल ओपन करने के लिए सरकार ने अनुमति पत्र पेश कर दिया है. हांलाकि सभी स्कूलों को कुुछ प्रतिबंधों के साथ ही में और एहितयात के साथ ही में खोलने की अनुमति दी गई है. जिसमें बच्चों के लिए केवल फिजिकल क्लासेज ही उपलब्ध कराई जानें वाली है. इसके साथ ही बच्चों के लिए किसी भी तकरीके से कोई बाहर की एक्टिविटी और माॅर्निंग असेम्बली इस दौरान नही कराई जानें वाली है.
आज दिल्ली सरकार ने काफी दिन से लागू हुए ग्राप के नियम को हटा कर के एक बार फिर से स्टूडंेटस के लिए स्कूल ओपन कर दिए है. जिससे कि बच्चे, फिजिकल क्लास ले सके. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस बार हवा की खराब क्वालिटी के कारण से पिछले कई दिनों स्कूल्स बंद कर दिए गए थे. जिससे कि बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके. ऐसे में आज मौसम विभाग ने एक नई सुचना को जारी किया है. जिसमें ये बताया गया है, कि आज सोमवार से प्रदुषण लेवल में कुछ गिरावट और हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार देखनें को मिला है. जिसके चलते आज से बच्चों के कुछ नियमों के साथ स्कूल्स को ओपन कर दिया गया है.
स्कूल्स में नही होंगी आउटडोर एक्टिविटीज
रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि स्कूल्स को केवन फिजिकल क्लास के लिए ही ओपन किया गया है. ऐसे में बच्चों को माॅर्निंग असेम्बली और आउटडोर एक्टिविटीज कराई जानें की अनुमति नही दी गई है. इसके साथ ही सभी स्टूडेंटस और उनके अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है, कि इस बार दिसंबर के महीनें में विंटर वेकेशन नही दी जानें वाली है. दिसंबर के लास्ट तक भी इसी प्रकार से फिजिकल क्लासेज चलने वाली है.