Israel-Hamas War: इजरायल और हमास का ये युद्ध एक लंबे समय से चल रहा है, जहां पर बड़ी संख्या में लोग मारे जा चुके है. इजरायल और हमास के इस युद्ध का बड़ा प्रभाव गाजा के लोगों पर देखनें को मिला है. जहां पर उन लोगों का जीवन पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. ऐसे में इस वर्तमान समय में गाजा के अल शिफा अस्पताल पर हमलों को डर बना हुआ है. हालंाकि वहां से इजरायली सेना ने बहुत से मरीजों को निकाल दिया है, लेकिन इस समय में भी अल शिफा अस्पताल के अंदर 200 से भी ज्यादा मरीज मौजुद है. जिन्हें अभी तक नही निकाला गया है.
हाल ही में रिपोर्ट से ये सामने आया है, कि अभी भी गाजा में स्थित अल शिफा अस्पताल के अंदर तकरीबन 291 मरीज मौजुद है. आपकी जानकारी के लिए ये बतादें, कि अल शिफा गाजा के स्थित सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है. जहां पर बीतें दिनों में से कई मरीजों को इजरायली सेना ने सुरक्षित बाहर निकाला है, लेकिन अभी भी इस बड़े अस्पताल में 291 मरीज मौजुद है. जिनमें बच्चें भी शामिल है. बतादें, कि इस संख्या में 32 बच्चें है, जिनकी हालत काफी गंभीर बताई गई है. हाल ही में व्लर्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इस बात की जानकारी दी है, कि गाजा के अल शिफा अस्पताल से अभी तक 2,500 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है.
अल शिफा अस्पताल में मौजुद बहुत से शराणर्थी एंव मरीजों ने अस्पताल को इजरायल की दी गई चेतावनी के बाद से छोड़ दिया है. जहां पर अभी भी अंदर बहुत से मरीज है, जिनकी हालत बेहद खराब बताई जा रही है. गाजा के इस अल शिफा अस्पताल पर अभी खतरे की आशंका जताई जा रही है. यहां तक के व्लर्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से इस जगह को मौत की जगह का नाम दे दिया गया है. जहां पर लोगों के सरों पर केवल खतरा ही खतरा पनपता दिख रहा है. डर के मारें लोग अपने आप को छिपानें के लिए भी जगहों की तलाश कर रहे है. इसके साथ ही व्लर्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन भी आने वाले समय में इस अस्पताल के पास ज्यादा से ज्यादा अपनी टीम को मौजुद रखनें वाली है.