Komal Rangili: हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली की हर तरफ धूम मची हुई है. उनके हर एक डांस वीडियो की चर्चा इंटरनेट पर वायरल है. आए दिन कोमल रंगीली के रंगीन अदाओं वाले डांस वीडियो को आपने देखा होगा. इस बार भी एक वीडियो मदहोश कर देने वाली कोमल रंगीली की वायरल हुई है. इस वीडियो में जबरदस्त ठुमके के साथ धमाकेदार डांस स्टेप कोमल रंगीली करते हुए देखें.
आपने अगर अभी तक कोमल रंगीली का यह रंगीन डांस नहीं देखा है तो अभी के अभी इंटरनेट पर देखें. लहंगा पहनकर और चुन्नी ओढ़कर चमकीले घागरे में इस कदर बेहतरीन डांस कोमल रंगीली ने दिया है की पब्लिक उनके इस डांस को देखकर जमकर इंजॉय करते हुए जमकर नोट बरसा रही है.
इस वीडियो को सुनीता बेबी ऑफिशियल नाम के एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है जिसपर डेढ़ लाख तक व्यू आ चुके हैं. अगर आपने अभी तक इस वीडियो पर नजर नहीं डाली तो डांस देखकर एक बार कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें. इस वीडियो में आपको जबरदस्त और हॉट अंदाज़ के साथ फुल एनर्जी में कोमल रंगीली रंगीन अदाओं के साथ दिख जायेंगी. यहां तक की इस डांस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में कई सारे कमेंट भी आए हुए हैं जिसमें जमकर कोमल रंगीली की तारीफें लिखी है.