Sunita Baby: हरियाणवी डांसर आजकल धूम मचाती हुई इंटरनेट पर छाई हुई है. आए दिन किसी न किसी हरियाणवी डांसर की वीडियो निकलकर सामने आती रहती है. इस बार हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का एक ऐसा डांस वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पूरे स्टेज को हिलाते हुए दिख रही है.
इस वीडियो में जोरदार ठुमके गुलाबी सूट में सुनीता बेबी मारते हुए नजर आ रही है. हर कोई उनके इस डांस को जमकर पसंद कर रहे है. इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा वह सुनीता बेबी की अदाओं पर मदहोश हो गया.
वीडियो पर कई सारे मिलीयन व्यू आ चुके हैं यहां तक की यह वीडियो यूट्यूब पर डाला गया है और यूट्यूब पर धूम मचाता हुआ दिख रहा है. कुछ फैंस का यह भी कहना है कि सुनीता बेबी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को टक्कर दे रही है. यह एक कम उम्र वाली डांसर है जो सबसे आगे निकल रही है. उनके हर एक डांस शो में आप भीड़ देख सकते हैं कि लोग उनके लिए किस कदर दीवाने हैं. भीड़ इस कदर हर एक शो में मौजूद होती है की गिन पाना भी मुश्किल होता है. आप पब्लिक की दीवानगी से सुनीता बेबी की चाहत का अंदाजा लगा सकते है.