नई दिल्लीः अगर आप चौपहिया गाड़ी चाहते हैं तो फिर देर किस बात की। इन दिनों कई एसयूवी ऐसी हैं, जो लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रही हैं। अगर आप महिंद्रा की बोलेरो गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें। वैसे भी इस गाड़ी ने बिक्री के मामले में बाकी कंपनियों की नींद हराम कर दी है।
दूसरी ओर हैरान करने पर वाली बात यह है कि महिंद्रा की स्पॉर्पियो ने बिक्री के मामले में सबको पटकनी दे रही है, जिसे घर लाने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। मार्केट में महिंद्रा की स्कॉर्पियो को खूब पसंद किया जा रहा है, जिसे लोग खरीद रहे हैं।
इसकी बिक्री के बाद बोलेरो नंबर दो पर लुढ़कर आ गई है। जनवरी 2023 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 8,715 यूनिट बिकी। स्कॉर्पियो की बिक्री में हर साल 188 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जनवरी 2022 में इसकी 3,026 यूनिट की सेल हुई थी।
जानिए गाड़ी की कितनी कीमत
महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन कुल 30 वेरिएंट में मार्केट में गर्दा मचाती है, जिसे लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है। इसके प्राइस की बात करें तो 12.74 लाख रुपये से 24.05 लाख रुपये तक त यकी गई है। इसके फीचर्स भी बिंदास है। यह दो इंजन ऑप्शन- 2.2 डीजल और 2.0L पेट्रोल इंजन (203bhp) आती है। वहीं, महिंद्रा स्कॉर्पियो के दो मॉडल- एस और एस11 में आती है. इनकी कीमत क्रमशः 12.64 लाख रुपये और 16.14 लाख रुपये है।
घटी बोलेरो की सेल
ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक में खूब पसंद किए जाने वाली महिंद्रा की बोलेरो की सेल में अब कमी देखी जा रही है। वहीं, इसकी सेलि में हर साल के आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की गई । बीते साल 2022 में महिंद्रा ने जनवरी में इसकी 3,506 यूनिट की बिक्री की थी। इस साल जनवरी में 8,574 यूनिट की बिक्री की।