नई दिल्ली: फेस्टिवल सीजन में जमकर लोगों ने खरीदारी की. ऐसे में सभी बाइक्स पर आकर्षित ऑफर भी दिए जा रहे थे. फिलहाल दिवाली बीत गई है, लेकिन बाइक्स पर मिलने वाले ऑफर अभी भी चालू है. जिसके जरिए आप महा बचत कर बाइक अपनी बना सकते है. तो अगर आप भी तगड़े माइलेज के साथ सॉलिड इंजन वाली बाइक लेने की सोच रहे है तो आप एकदम ठीक खबर पर आए है.
आज इस खबर में हम बात कर रहे है बजाज मोटर्स की बजाज प्लेटिना 125 CCC बाइक की, यह एक ऐसी बाइक है जिसका माइलेज एकदम जबरदस्त रहता है. वहीं इसमें मौजूद फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम बिंदास है. बाकी की पूरी जानकारी आइए जानते है नीचे इस आर्टिकल में.
बजाज प्लेटिना 125 CCC का प्राइस
बजाज प्लेटिना 125 CCC को अगर आप लेने की प्लानिंग में है. तो आपको बता दें यह बजाज की बाइक आपको शो रूम पर 65,952 रुपये में मिलने वाली है. लेकिन अगर आप इसका सेकंड हैंड मॉडल लेंगे तो आपको अच्छी कंडीशन में यह एकदम सस्ते में मिल जायेगा.
तो आपको बजट की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं पढ़ने वाली है.यह बाइक बहुत ही सस्ते दाम के अंदर आपके घर होगी. इसका फाड़ू इंजन आपको 1 लीटर में 70 किमी तक का सफर करवा सकता है. तो आइए जानते है यूज्ड बाइक का मॉडल सस्ते में.
यहां से सस्ते में खरीदें बजाज प्लेटिना
अगर आप बजाज की बजाज प्लेटिना 125सीसी बाइक का सेकंड हैंड मॉडल अच्छी कंडीशन में लेने की सोच रहे है. तो एक मॉडल ओएलएक्स पर लिस्ट किया गया है. यहां इसकी कीमत केवल 19,000 रुपये लिस्ट की गई है. बाइक अच्छी कंडीशन में है, जिसपर कोई फाइनेंस प्लान नहीं है.
इसके अलावा एक और मॉडल ओएलएक्स पर लिस्ट है. जहां आपको अच्छी कंडीशन में एकदम मेंटेन नई जैसी बाइक बजाज प्लेटिना की 22 हजार में मिल जाएगी.